भिंड। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना संक्रमण की चैन को खत्म किया जा सके. लेकिन इसके बावजूद भिंड जिले के गोहद में व्यापारी चोरी छिपे दुकान खोल प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शिकायत मिलने पर तहसीलदार नागेश्वर पनका ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानें खुली मिली. तहसीलदार ने दुकानदारों को समझाइश देते हुए, बिना अनुमति के दोबारा दुकान खोलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.
दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते भिंड जिले में भी लॉकडाउन कर जरूरत की सामग्री खरीदने व होम डिलीवरी के लिए समय निर्धारित किया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी गोहद के व्यापारी नियमों का उल्लंघन कर चोरी-छिपे सुबह 4 बजे दुकान खोल रहे थे. दुकानदार अपने ग्राहकों को दुकान के अंदर घुसा कर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ा रहे थे. जिसकी शिकायत पर तहसीलदार नागेश पनिका, राजस्व निरीक्षक विनोद सिंह तोमर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां अचानक पहुंचकर देखा, तो गंज बाजार में रस्सी भंडार एवं मशीनरी की दुकानें खुली थी. जिन्हें चेतावन देकर छोड़ दिया गया.
इसी क्रम में प्रशासन की टीम ने स सदर बाजार, इटायली गेट, पान वाली गली में जाकर दुकानदारों को समझाइश देते हुए, फिर इस तरह लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया.