भिंड। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले एनएच-92 की भिंड इटावा रोड पर स्थित चंबल के पुल में तकनीकी समस्या आ गई है. पुल के बेरिंग में लगी जॉइंट खराब होने से उत्तर प्रदेश की लोक निर्माण विभाग मरम्मत का काम कर रहा है. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर 3 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसके चलते नेशनल हाईवे 92 पर ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई है.
मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर भिंड के फूप थाना क्षेत्र में बरही पर बने चंबल नदी के पुल पर लगातार ओवरलोड और भारी वाहनों के गुजरने से कई बार पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है. इस बार पुल में लगी बैक बेयरिंग में खराबी आ गई है. जिसके चलते भारी वाहनों के प्रवेश प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं पुल की मरम्मत कर रही इटावा पीडब्ल्यूडी की टीम का कहना है कि इस पुल पर हैवी ट्रैफिक रहता है और अब यह 50 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है. ऐसे में अब नया पुल न बनने तक इसके हालात ऐसे ही बने रहेंगे. अधिकारी का कहा कि सोमवार तक पुल की मरम्मत का काम पूरा हो सकता है. जिसके बाद फिर ट्रैफिक सुचारू हो जाएगा.
मरम्मत कार्य चलने से भिंड और इटावा के बीच वाहनों का आवागमन भी प्रभावित है. हालात यह हैं कि एनएच 92 पर ग्वालियर से होकर इटावा जाने वाले सभी भारी वाहन जैसे ट्रक और कंटेनर को बरोही पर ही रोक दिया गया है. जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.