Surya Shani Yuti 2023: ज्योतिषियों की ऐसी मान्यता है कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं. अगर ग्रह नक्षत्र साथ दें और उनकी युति ठीक हो तो फिर इंसानों की किस्मत बदलते देर नहीं लगती. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सभी ग्रह अपनी चाल की गति के अनुसार राशियों में परिवर्तन करते हैं. जनवरी के महीने में शनि अपनी स्वराशि यानि कुंभ में गोचर कर चुके हैं और अब ढाई वर्ष इसी राशि में रहेंगे. वहीं, शनि के पिता सूर्य भी 13 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. भले ही पिता सूर्य और पुत्र शनि एक दूसरे को पसंद नहीं करते, लेकिन कुंभ राशि में बन रही दोनों ग्रहों की युति का प्रभाव कुछ राशियों के लिए भाग्योदय के संकेत ला रहा है. आइए जानते हैं कहीं आपका भी वक्त बदलने वाला तो नहीं.
सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने आते हैं: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनि सूर्य के पुत्र हैं, लेकिन दोनों पिता पुत्र के बीच खटास रहती है, लेकिन अपने मतभेदों को पीछे छोड़ते हुए वर्ष में एक बार सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने आते हैं. कुछ राशियों पर पिता पुत्र को दुश्मनी भारी पड़ती है, लेकिन कुछ राशियों के लिए इन दोनों ग्रहों की युति किस्मत के द्वार खोलती है. 17 जनवरी से ही शनि कुंभ राशि में मौजूद हैं, वहीं अब सूर्य 13 फरवरी को सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में दोनों ग्रहों की युति धनु, मकर, मेष, कन्या और वृषभ राशियों के लिए अच्छा समय लाने वाली है.
किन राशियों के लिए लाभदायक होगी युति
मेष: इस राशि की कुंडली में 11वें भाव में युति का निर्माण होगा. यह आय और धन का स्थान माना जाता है. ऐसे में सूर्य और शनि की युति आपकी आय में वृद्धि कराएगी. आय के नए स्त्रोत भी मिलेंगे, पूर्व में किए गए निवेश पर धन लाभ होगा. शेयर मार्केट लॉटरी सट्टा भी लाभ का जरिया बन सकता है.
वृषभ: करियर में बदलाव हो सकता है. लंबे समय से नौकरी बदलने का इंतजार खत्म हो सकता है. अच्छा अवसर मिलने के आसार हैं. व्यापारियों को आर्थिक लाभ मिलने का संयोग है. भाग्य उदय की ओर समय का रुख होने से समाज में यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आप खुद का घर भी खरीद सकेंगे, इस बात की प्रबल संभावना है.
कन्या: मेहनत के फल स्वरूप कार्यस्थल में नई जिम्मेदारी मिलने का संयोग है. अच्छे व्यवहार से समाज और कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा मिलेगी. आपकी समझदारी आपके दुश्मनों पर भारी पड़ेगी, जो आपके खिलाफ साजिश करेंगे. उन्हें असफलता ही हासिल होगी. समय आपके अनुकूल रहेगा.
धनु: इस राशि के जातकों को सूर्य शनि की युति के प्रभाव से सरकारी नौकरी मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. मेहनत से की गई तैयारी से सफलता आपके कदम चूमेगी. भाग्य साथ देगा नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. पिता का साथ मिलने से लाभ होगा.
मकर: इस राशि के जातकों की कुंडली के दूसरे भाव में सूर्य शनि की युति बनेगी. यह स्थान वाणी और धन का भाव माना जाता है. इसके प्रभाव से वोकल करियर यानी ऐसे जातक जिनका कार्यक्षेत्र वाणी से जुड़ा है उनके लिए यह समय बहुत ही अनुकूल और लाभकारी रहेगा. प्रॉपर्टी और गाड़ी खरीदने की संभावना रहेगी. व्यापारियों को धन निवेश से फायदा होगा. इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और अचानक धन लाभ होने की संभावना है.