ETV Bharat / state

Supermoon 2023: हो जाएं तैयार, अगस्त के महीने में दिखेंगे दो-दो ‘सुपरमून’, जानिए क्यों होने वाला है बेहद खास - सुपरमून क्यों होने वाला है बेहद खास

Supermoon August Date and Time: अगस्त के महीने में आकाश नीले चंद्रमा (ब्लू सुपरमून) का गवाह बनने जा रहा है. इस माह में दो सुपरमून दिखाई देंगे, इसलिए अपने आप में ये बहुत ख़ास बात है. सुपरमून तब नज़र आते हैं, जब चंद्रमा पूर्णिमा के दिन चांद की कक्षा पृथ्वी के नजदीक होती है और वह बड़ा और चमकदार दिखाई देता है. आने वाले अगस्त के महीने में तो दो बार सुपरमून दिखाई देने वाला है.

Supermoon 2023
सुपरमून 2023
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 7:47 AM IST

Supermoon August 2023: इस साल अगस्त का महीना कई खगोलीय घटनाओं से भरा हुआ है. लेकिन जो सबसे दिलचस्प है वह है 'सुपरमून.' इस साल अगस्त में सुपरमून दिखाई देंगे. वह भी एक नहीं बल्कि दो बार. खगोल विज्ञान के अनुसार यह अपने आप में एक अचंभित और अनौखी बात होगी. ख़ास कर दूसरी बार नज़र आने वाला सुपरमून साल का सबसे नज़दीकी सुपरमून होगा और अगला सबसे नजदीकी सुपरमून इसके बाद साल 2025 में दिखायी देगा. आइए जानते हैं ये सुपरमून कब दिखायी देने वाले हैं और इनसे जुड़ी कुछ और रोचक बातें इस आर्टिकल के जरिये…

चांद के पृथ्वी के पास आने पर दिखाई देता है सुपरमून: अगर किसी को आकाश का अवलोकन पसंद है, तो इस अगस्त के महीने में दो बार सुपथों दिखाई देने वाला है. हालांकि बरसात का मौसम होने के चलते शायद भारत के कुछ ही इलाको से ही इन्हें देखा जा सकेगा. अगस्त की शुरुआत स्टर्जन सुपरमून 1 अगस्त से और दूसरा सुपरमून 30 अगस्त को (ब्लूमून) दिखायी देने वाला है. हालांकि बात सुपरमून करें तो सुपरमून तब दिखाई देता है, जब पूर्ण चंद्रमा की कक्षा पृथ्वी के चारों ओर अपने अण्डाकार पथ के दौरान इसे हमारे ग्रह के सबसे नजदीक लाती हैं. अपने सबसे दूर बिंदु पर चंद्रमा लगभग 4,05,500 किलोमीटर दूर है, लेकिन इस घटना के समय पृथ्वी से चंद्र की दूरी 3,63,300 किलोमीटर लगभग रह जाती है. ऐसे में चंद्रमा काफी बड़ा नजर आता है.

स्टर्जन सुपरमून: इस सुपरमून की शुरुआत 1 अगस्त की रात चंद्रोदय के साथ होगी, जो आकाश में यह सुपरमून रात 8 बजकर 1 मिनट पर नज़र आएगा.

इन खबरों पर भी एक नजर:

ब्लू सुपरमून: ब्लू मून एक अतिदुर्लभ खगोलीय घटना है. यह अक्सर किसी महीने की दूसरी पूर्णिमा को दिखाई देता है. इसका चंद्रमा के रंग से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन जब ये ब्लूमून पृथ्वी की कक्षा में 224,865 मील दायरे में आ जाते हैं, तब सुपर ब्लूमून दिखाई देता है. इस वर्ष यह संयोग 30 अगस्त की सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर बनने जा रहा है.

अब 2025 में दिखेगा ब्लू सुपरमून: इसी तरह का अति दुर्लभ नजारा वर्ष 2037 में दिखाई देगा, जब एक ही साल मे 2 बार सुपर मून नजर आएंगे. वहीं ब्लू सुपर मून की बात करें तो अगला ब्लू सुपरमून साल 2025 में नज़र आएगा, सुपरमून को देखने पर आकाश का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, ज्योतिष और खगोल गणना और ज्योतिष शास्त्रियों से मिली जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

Supermoon August 2023: इस साल अगस्त का महीना कई खगोलीय घटनाओं से भरा हुआ है. लेकिन जो सबसे दिलचस्प है वह है 'सुपरमून.' इस साल अगस्त में सुपरमून दिखाई देंगे. वह भी एक नहीं बल्कि दो बार. खगोल विज्ञान के अनुसार यह अपने आप में एक अचंभित और अनौखी बात होगी. ख़ास कर दूसरी बार नज़र आने वाला सुपरमून साल का सबसे नज़दीकी सुपरमून होगा और अगला सबसे नजदीकी सुपरमून इसके बाद साल 2025 में दिखायी देगा. आइए जानते हैं ये सुपरमून कब दिखायी देने वाले हैं और इनसे जुड़ी कुछ और रोचक बातें इस आर्टिकल के जरिये…

चांद के पृथ्वी के पास आने पर दिखाई देता है सुपरमून: अगर किसी को आकाश का अवलोकन पसंद है, तो इस अगस्त के महीने में दो बार सुपथों दिखाई देने वाला है. हालांकि बरसात का मौसम होने के चलते शायद भारत के कुछ ही इलाको से ही इन्हें देखा जा सकेगा. अगस्त की शुरुआत स्टर्जन सुपरमून 1 अगस्त से और दूसरा सुपरमून 30 अगस्त को (ब्लूमून) दिखायी देने वाला है. हालांकि बात सुपरमून करें तो सुपरमून तब दिखाई देता है, जब पूर्ण चंद्रमा की कक्षा पृथ्वी के चारों ओर अपने अण्डाकार पथ के दौरान इसे हमारे ग्रह के सबसे नजदीक लाती हैं. अपने सबसे दूर बिंदु पर चंद्रमा लगभग 4,05,500 किलोमीटर दूर है, लेकिन इस घटना के समय पृथ्वी से चंद्र की दूरी 3,63,300 किलोमीटर लगभग रह जाती है. ऐसे में चंद्रमा काफी बड़ा नजर आता है.

स्टर्जन सुपरमून: इस सुपरमून की शुरुआत 1 अगस्त की रात चंद्रोदय के साथ होगी, जो आकाश में यह सुपरमून रात 8 बजकर 1 मिनट पर नज़र आएगा.

इन खबरों पर भी एक नजर:

ब्लू सुपरमून: ब्लू मून एक अतिदुर्लभ खगोलीय घटना है. यह अक्सर किसी महीने की दूसरी पूर्णिमा को दिखाई देता है. इसका चंद्रमा के रंग से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन जब ये ब्लूमून पृथ्वी की कक्षा में 224,865 मील दायरे में आ जाते हैं, तब सुपर ब्लूमून दिखाई देता है. इस वर्ष यह संयोग 30 अगस्त की सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर बनने जा रहा है.

अब 2025 में दिखेगा ब्लू सुपरमून: इसी तरह का अति दुर्लभ नजारा वर्ष 2037 में दिखाई देगा, जब एक ही साल मे 2 बार सुपर मून नजर आएंगे. वहीं ब्लू सुपर मून की बात करें तो अगला ब्लू सुपरमून साल 2025 में नज़र आएगा, सुपरमून को देखने पर आकाश का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, ज्योतिष और खगोल गणना और ज्योतिष शास्त्रियों से मिली जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.