भिंड। जिले में माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब बेधड़क सिंध नदी में पनडुब्बियों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. एनजीटी की रोक के बावजूद माफियाओं ने बड़ी-बड़ी पनडुब्बी मशीनें और एलएनटी मशीनों को सिंध नदी के किनारे उतार दिया है. वहीं मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज भी माफियाओं पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई की बात अधिकारियों से कहते आए हैं. इसके साथ ही भिंड जिले में कई बार ग्रामीणों द्वारा भी इस बात की शिकायत पुलिस से की गई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए भिंड पुलिस ने उमरी क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए पांच पनडुब्बियां जब्त की, हालांकि कार्रवाई यहीं नहीं रुकी शाम होते होते पुलिस ने रविवार को 8 पनडुब्बियां जप्त कर ली.
अलग-अलग इलाकों में दबिश
भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में डीएसपी हेड क्वार्टर मोतीलाल कुशवाह और उनकी टीम ने रविवार को छापामार कार्रवाई करते हुए उमरी थाना क्षेत्र के खैरा श्यामपुरा से पांच पनडुब्बी जब्त की थी. वहीं दो पनडुब्बियों को अतरसुमा इलाके में सिंध के किनारे से अवैध खनन करते पकड़ा गया. वहीं एक अन्य पनडुब्बी मशीन भी उमरी थाना क्षेत्र में ही पुलिस ने जब्त की है. इस तरह रविवार शाम तक पुलिस द्वारा 8 पनडुब्बी मशीनों को पकड़ा गया है.
अब नष्ट नहीं, पनडुब्बियों को जब्त करेगी पुलिस
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से जहां माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं भिंड एसपी का कहना है कि पकड़ी गई सभी पनडुब्बियों को इस बार जब्त कर थाने लाया जा रहा है. एसपी का मानना है कि हर बार जब भी अवैध उत्खनन करती मशीनें पकड़ी जाती थी तो उन्हें आग के हवाले कर नष्ट कर दिया जाता थास, लेकिन असल में यह पूरी तरह नष्ट नहीं होती थी जिसकी वजह से माफिया इन्हें रिपेयर करा कर दोबारा उपयोग में लाते थे, लेकिन अब इन पनडुब्बी मशीनों को पुलिस जब्त कर थाने में रखेगी.
दर्ज हो रही FIR, लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
रविवार को हुई कार्रवाई के बाद पुलिस ने माइनिंग विभाग को भी सूचित कर दिया गया है साथ ही मामले में एफआईआर भी की जा रही है. एसपी के मुताबिक लगातार इस तरह की कार्रवाई जिले में जारी रहेगी.