ETV Bharat / state

नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर एसटीएफ का छापा, बड़ी संख्या में मिलावटी सामान जब्त

एसटीएफ टीम ने नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान गिर्राज फूड और गोपाल आइसक्रीम प्लांट से हजारों क्विंटल नकली मावा, मिलावटी दूध और नकली मावा तैयार करने का सामान जब्त किया गया है.

नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर एसटीएफ का छापा
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 8:43 PM IST

भिंड| प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कद्दावर मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के विधानसभा क्षेत्र लहार में भोपाल से पहुंची एसटीएफ टीम ने नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान गिर्राज फूड और गोपाल आइसक्रीम प्लांट से हजारों क्विंटल नकली मावा, मिलावटी दूध और नकली मावा तैयार करने का सामान जब्त किया गया है.

नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर एसटीएफ का छापा

काफी समय से ग्वालियर एसटीएफ को लहार में नकली दूध और मावा व्यापार की सूचना मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए ग्वालियर-भोपाल एसटीएफ की टीम के साथ भिंड फूड विभाग के अधिकारियों ने गोपाल आइसक्रीम प्लांट और गिर्राज फूड पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान दोनों प्लांट से खतरनाक कैमिकल और भारी तादाद में कपड़े धोने के सर्फ के साथ, सैकड़ों टीन रिफाइंड ऑयल और मिलावट का सामान जब्त किया. वहीं छापे की सूचना मिलते ही फैक्ट्री संचालक फरार हो गए.

नकली मावा ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, मुम्बई के साथ-साथ उत्तरप्रदेश के कई शहरों में सप्लाई होता था. छापे की कार्रवाई पर जिले के स्वास्थ्य महकमे पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर स्वास्थ्य और फूड विभाग क्या कुंभकरण की नींद सो रहे हैं.

भिंड| प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कद्दावर मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के विधानसभा क्षेत्र लहार में भोपाल से पहुंची एसटीएफ टीम ने नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान गिर्राज फूड और गोपाल आइसक्रीम प्लांट से हजारों क्विंटल नकली मावा, मिलावटी दूध और नकली मावा तैयार करने का सामान जब्त किया गया है.

नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर एसटीएफ का छापा

काफी समय से ग्वालियर एसटीएफ को लहार में नकली दूध और मावा व्यापार की सूचना मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए ग्वालियर-भोपाल एसटीएफ की टीम के साथ भिंड फूड विभाग के अधिकारियों ने गोपाल आइसक्रीम प्लांट और गिर्राज फूड पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान दोनों प्लांट से खतरनाक कैमिकल और भारी तादाद में कपड़े धोने के सर्फ के साथ, सैकड़ों टीन रिफाइंड ऑयल और मिलावट का सामान जब्त किया. वहीं छापे की सूचना मिलते ही फैक्ट्री संचालक फरार हो गए.

नकली मावा ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, मुम्बई के साथ-साथ उत्तरप्रदेश के कई शहरों में सप्लाई होता था. छापे की कार्रवाई पर जिले के स्वास्थ्य महकमे पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर स्वास्थ्य और फूड विभाग क्या कुंभकरण की नींद सो रहे हैं.

Intro:प्रदेश की कांग्रेस सरकार कद्दावर मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के विधानसभा क्षेत्र लहार में भोपाल से पहुंची एसटीएफ टीम ने कस्बे में चल रहे नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर छापामार कार्रवाई की । इस दौरान गिर्राज फूड और गोपाल आइसक्रीम प्लांट से हजारों क्विंटल नकली मावा और मिलावटी दूध के साथ ही, नकली मावा तैयार करने का सामान भी जप्त किया है।Body:दरअसल काफी समय से ग्वालियर एसटीएफ को लहार में नकली दूध और मावा व्यापार की सूचना मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्वालियर भोपाल एसटीएफ की टीम के साथ भिंड फूड विभाग के अधिकारियों ने लहार में चल रहे गोपाल आइसक्रीम प्लांट और गिर्राज फूड पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने मौके से हजारों क्विंटल मावा और मिलावटी दूध की सैंपल इन की, साथ ही दोनों प्लांट से खतरनाक केमिकल और भारी तादाद में कपड़े धोने के सर्फ के साथ साथ सैकड़ों टीन रिफाइंड ऑयल और मिलावट का सामान जप्त किया। वहीं छापे की सूचना मिलते ही फैक्ट्री संचालक फरार हो गए। इन प्लांटों पर कार्रवाई की सूचना के बाद इलाके में मावा माफिया और मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया है।Conclusion:बता दें की नकली मावा ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, मुम्बई, के साथ-साथ उत्तरप्रदेश के कई शहरों में  सप्लाई होता था ।छापे की इस कार्रवाई पर जिले के स्वास्थ्य महकमे पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर स्वास्थ्य और फूड विभाग क्या कुंभकरण की नींद सो रहे हैं जिसके चलते लहार में इतनी बड़ी तादाद में नकली मावे का कारोबार चल रहा था बावजूद इसके अब तक इन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई थी ।

बाईट- चेतन सिंह बैस, निरीक्षक, एसटीएफ

"-Story sent by wrap"
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.