भिंड। पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह भिंड जिले के रौंन जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जैतपुरा गुढ़ा में आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह, मौजूद रहे पूर्व मार्केटिंग रौंन देवेन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम कि अध्यक्षता की गई. जिसके बाद सैनिक और र्धसैनिक बल को साल श्री फल देकर सम्मानित किया गया.
भूतपूर्व सैनिक सर्वेस कुमार वीर सिंह का कहना है कि हम लोगों ने 1965, 1971 और 1999 में जैसे जान हथेली पर रखकर लड़ाई लड़ी है. कार्यक्रम के आयोजक सतेन्द्र सिंह निशु राजावत ने आये हुए सभी पूर्व सैनिक और सभी अतिथियों को साल श्री फल देकर सम्मानित किया. निशु सिंह ने कहा सभी लोग अपने बच्चों का जन्म दिवस मनाते हैं, तो हमने सोचा क्यों न जो देश कि रक्षा कर रहे सैनिकों का सैनिक दिवस मनाया जाए.
कार्यक्रम का आभार रामोतार सिंह ने किया. कार्यक्रम में शामिल रहे पूर्व सैनिक वीर सिंह,सर्वेस कुमार, लिधौरा, गनपत सिंह, सुघर सिंह, जगमोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, तहसीलदार, गजेन्द्र सिंह, उल्फत सिंह, रविन्द्र सिंह, रणबीर सिंह, मलखान सिंह, हरिसिंह, वीरभान, मोहन सिंह, चन्द्रभान सिंह, वीरेंद्र सिंह,वुधु, सुरेन्द्र सिंह राजाराम गुढ़ा अयोध्या, काशी राम लिधौरा और सैनिक शामिल रहे.