भिंड। जिले के दबोह में लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिस स्टाफ का समाज सेवियों ने सम्मान किया है. दबोह नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दबोह थाना निरीक्षक विजय सिंह तोमर द्वारा उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश की सीमा पर चैक पोस्ट बनायी गई है. ज्ञानपुरा चेक पोस्ट पर कोरोना वॉरियर्स का समाजसेवियों ने तिलक और फुलों की बारिश कर सम्मान किया.
इस मौके पर समाज सेवी छोटेराजा सिंह कौरव (सलैया), महावीर शरण दुबे ने ज्ञानपुरा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस के जवान ए.एस.आई रविन्द्र मांझी, आरक्षक सतेंद्र गुर्जर,आमिर खान आदि का सम्मान किया गया.
ए.एस.आई रविन्द्र माझी द्वारा समाज सेवियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश में फैली महामारी में कोरोना को हराने के लिए सभी समाज सेवियों द्वारा हम सभी पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया जा रहा है. समाजसेवियों का सहयोग भी मिल रहा है. जल्द ही हमारी और हमारे देश की जीत होगी.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन नें पुलिस बहुत अहम भूमिका निभा रही है. अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिस के जवान चेक पोस्ट पर लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स के इस जज्बे को हर कोई अपनी तरह से सम्मानित कर रहा है.