ETV Bharat / state

DSP करते रहे इंतजार, कॉन्स्टेबल दे आए दबिश, तलाशी में निकले 2 लाख रुपए तो पकड़ा गया झूठ, 6 निलंबित - भिंड पुलिस के 6 आरक्षक निलंबित

भिंड में बिना टीम लीडर के दबिश देने और अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश करने वाले 6 आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. इनके पास से जुए की फड़ से जब्त किए गए 2 लाख रुपए जब्त किए गए तब आरक्षकों के झूठ का खुलासा हुआ.

DSP करते रहे इंतजार
DSP करते रहे इंतजार
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 10:16 PM IST

भिंड। जिले में 6 पुलिस आरक्षकों पर जुए की फड़ पर कार्रवाई के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने और जब्त की गई राशि का गबन करने की कोशिश का आरोप लगा है. एसपी ने सभी 6 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है, साथ ही इनपर विभागीय कार्रवाई की बात भी कही जा रही है. माना जा रहा है कि इन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.

6 आरक्षकों को किया निलंबित

DSP ने दबिश देने के लिए बुलाया था थाने

जानकारी के मुताबिक 29 सितम्बर को DSP हेडक्वॉर्टर को मुखबिर के जरिए बरोही थाना क्षेत्र के लावन गांव में बड़ा जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मिली थी. जिस पर DSP हेडक्वार्टर अरविंद शाह ने जानकारी की तस्दीक और योजना बनाकर दबिश देने के लिए रणनीति बनायी थी. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बनायी गयी. टीम में डीएसपी हेडक्वार्टर ने थाने से आरक्षक लोकेश जाट को और पुलिस लाइन से आरक्षक कृष्णवीर समेत अन्य आरक्षकों को भारौली पुलिस थाने पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया था. तय योजना के मुताबिक डीएसपी शाह भारौली पहुंचे लेकिन आरक्षक लोकेश और उसके 5 साथी आरक्षक नही पहुंचे.

खंडवा में सियासी रार, कौन बनेगा उम्मीदवार? दिग्विजय ने अरुण यादव को दी बधाई, 'शेरा' से मिले नरोत्तम

बिना टीम लीडर को सूचना दिए दी दबिश

आरक्षकों के काफी समय तक ना पहुंचने पर उनसे फोन पर संपर्क किया गया, तो आरोपी आरक्षकों ने बताया कि वे लावन गांव में दबिश देने गए थे और लौटकर भारौली पहुंच रहे हैं. उन्होंने सूचना दी कि जुआ फड़ पर दबिश दी लेकिन सभी जुआरी मौके से भाग निकले. कुछ देर बाद जब आरक्षक लोकेश जाट कृष्णवीर जाट, रवि कुमार, बादाम सिंह, शैलेंद्र सिंह और अश्विनी कुमार भारौली थाना पहुंचे तो डीएसपी ने उनसे पूछताछ की. जिस पर इन आरक्षकों ने डीएसपी हेडक्वार्टर को दोबारा गुमराह करने का प्रयास किया गया.

हो सकती है बर्खास्तगी की कार्रवाई

भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, "डीएसपी अरविंद शाह द्वारा जब इन आरक्षकों की तलाशी ली, तो इनके पास से 2 लाख 3 हजार 600 रुपय बरामद किए गए. इस रकम को विधिवत जब्त किया गया. साथ ही इस कृत्य के लिए सभी 6 आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी विभागीय कार्रवाई करने की तैयारी भी की जा रही है."

भिंड। जिले में 6 पुलिस आरक्षकों पर जुए की फड़ पर कार्रवाई के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने और जब्त की गई राशि का गबन करने की कोशिश का आरोप लगा है. एसपी ने सभी 6 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है, साथ ही इनपर विभागीय कार्रवाई की बात भी कही जा रही है. माना जा रहा है कि इन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.

6 आरक्षकों को किया निलंबित

DSP ने दबिश देने के लिए बुलाया था थाने

जानकारी के मुताबिक 29 सितम्बर को DSP हेडक्वॉर्टर को मुखबिर के जरिए बरोही थाना क्षेत्र के लावन गांव में बड़ा जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मिली थी. जिस पर DSP हेडक्वार्टर अरविंद शाह ने जानकारी की तस्दीक और योजना बनाकर दबिश देने के लिए रणनीति बनायी थी. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बनायी गयी. टीम में डीएसपी हेडक्वार्टर ने थाने से आरक्षक लोकेश जाट को और पुलिस लाइन से आरक्षक कृष्णवीर समेत अन्य आरक्षकों को भारौली पुलिस थाने पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया था. तय योजना के मुताबिक डीएसपी शाह भारौली पहुंचे लेकिन आरक्षक लोकेश और उसके 5 साथी आरक्षक नही पहुंचे.

खंडवा में सियासी रार, कौन बनेगा उम्मीदवार? दिग्विजय ने अरुण यादव को दी बधाई, 'शेरा' से मिले नरोत्तम

बिना टीम लीडर को सूचना दिए दी दबिश

आरक्षकों के काफी समय तक ना पहुंचने पर उनसे फोन पर संपर्क किया गया, तो आरोपी आरक्षकों ने बताया कि वे लावन गांव में दबिश देने गए थे और लौटकर भारौली पहुंच रहे हैं. उन्होंने सूचना दी कि जुआ फड़ पर दबिश दी लेकिन सभी जुआरी मौके से भाग निकले. कुछ देर बाद जब आरक्षक लोकेश जाट कृष्णवीर जाट, रवि कुमार, बादाम सिंह, शैलेंद्र सिंह और अश्विनी कुमार भारौली थाना पहुंचे तो डीएसपी ने उनसे पूछताछ की. जिस पर इन आरक्षकों ने डीएसपी हेडक्वार्टर को दोबारा गुमराह करने का प्रयास किया गया.

हो सकती है बर्खास्तगी की कार्रवाई

भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, "डीएसपी अरविंद शाह द्वारा जब इन आरक्षकों की तलाशी ली, तो इनके पास से 2 लाख 3 हजार 600 रुपय बरामद किए गए. इस रकम को विधिवत जब्त किया गया. साथ ही इस कृत्य के लिए सभी 6 आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी विभागीय कार्रवाई करने की तैयारी भी की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.