भिंड। चम्बल में आई बाढ़ को लेकर स्थानीय नेताओं से लेकर मंत्री विधायकों के दौरे जारी हैं. भिंड के अटेर में बाढ़ से करीब दो दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं हाल ही प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र का हवाई दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था. अब भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भिंड जिले के दौरे पर पहुंचे. सिंधिया यहां अटेर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने आए थे. उनके साथ भिंड के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री तुलसी सिलावट समेत राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया और अन्य नेता भी मौजूद रहे. (chambal river flood mp) (scindia visit flood affected areas bhind)
चोम्हो पहुचे सिंधिया ने आम सभा को किया संबोधित: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना जिले में बाढ़ की समीक्षा करने के बाद शाम करीब 6.30 बजे अटेर के बाढ़ प्रभावित चोम्हो गांव पहुंचे. जहां उन्होंने गांव में आमसभा के दौरान बाढ़ पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद और आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का भी आवश्वासन दिया. सिंधिया ने किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिया है. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए. (chambal river flood victims displacement)
कलेक्टर को मंच में बुलाया: केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान सभामंच पर ही भिंड कलेक्टर को भी बुलाया और अपने द्वारा बताए गए 4 भागों पर काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पहले भाग के अनुसार लोगों के खाने-पीने की पूरी तरह व्यवस्था की जाए साथ ही पशुओं लिए भी चारे का इंतजाम कराएं, कई गांवों में पेयजल की समस्या हो गई है ऐसे में हैंडपंप की व्यवस्था करा कर इस समस्या को भी जल्द से जल्द दूर करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द राजस्व अमला बाढ़ के दौरान हुए लोगों के नुकसान की समीक्षा कर 5 दिनों के अंदर उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री और मेरे कार्यालय में पेश करें साथ ही बाढ़ के दौरान सड़क, पुल, पुलिया और भवनों को हुए नुकसान को लेकर रिपोर्ट तैयार करें.
बाढ़ प्रभावित गांवों को किया जाएगा विस्थापित! केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंबल नदी की बाढ़ को लेकर इसे अब वार्षिक समस्या मानते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए उनकी सहमति से किसी अन्य स्थान पर विस्थापित किए जाने की बात भी रखी है. साथ उन्होंने इसके लिए भिंड कलेक्टर को भी जगह चिन्हित कर इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजने के निर्देश दिए हैं. (bhind flood relief program) (gandhi sagar dam release excess water)
तरसोखर गांव का भी किया दौरा: चोम्हो गांव का दौरा करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तरसोखर गांव भी बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे. यह गांव भी चम्बल नदी की बाढ़ से प्रभावित हैं, सिंधिया ने यहां भी हालात का जायजा लिया और गांव के लोगों को सरकार की ओर से हर संभव मदद और मुआवजे का आश्वासन दिया सिंधिया ने अधिकारियों को कहा कि हालातों की समीक्षा की साथ ही कहा कि बाढ़ का पानी उतारने के बाद जल्द से जल्द जिला प्रशासन नुकसान का सर्वे पूरा करे जिससे समय पर पीड़ितों को मुआवजा दिया जा सके. गांधी सागर डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के चलते चम्बल नदी उफान पर थी जिसकी वजह से अटेर क्षेत्र में करीब दो दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे. हालात बेकाबू होने पर खुद सीएम ने क्षेत्र का एरियल सर्वे किया था वहीं दो दिन पहले सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी अपने विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों से मिलने और राहत सामग्री वितरण करने पहुचे थे.