ETV Bharat / state

Sawan Shivratri 2023: आज है सावन शिवरात्रि, जानिए क्या है इसका महत्व, 30 साल बाद बनेगा ये दुर्लभ योग… - भगवान भोलेनाथ की पूजा और जलाभिषेक

सावन शिवरात्रि 2023: सावन शिवरात्रि आज यानि 16 जुलाई को मनाई जा रही है, आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार सावन शिवरात्रि पर शनि प्रदोष का शुभ संयोग बन रहा है. आज के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा और जलाभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Sawan Shivratri 2023
सावन शिवरात्रि 2023
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 6:46 AM IST

Shivratri 2023 Jalabhishek Time: सावन का महीना तो 12 दिन पहले ही शुरू हो गया, लेकिन भक्त आज भोलेनाथ को जल चढ़ाकर सावन शिवरात्रि मनायेंगे. ये ऐसा दिन है जब शिव भक्तों के लिए भोलेनाथ का जलाभिषेक करना बहुत ही शुभ और पुण्यलाभ का माना जाता है. क्या है इस शिवरात्रि का सावन कनेक्शन और कौन सा दुर्लभ योग इस दिन बनने जा रहा है आइये जानते हैं…

आज मनाई जाएगी सावन शिवरात्रि: महाशिवरात्रि का पर्व तो माघ फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है, लेकिन सावन के महीने में भी शिवरात्रि मनाई जाती है. ये पर्व हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर मनाया जाता है, माना जाता है कि सावन के महीने में जिस दिन चतुर्दशी रात तक रहती है, उसी दिन को शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. वैसे तो इस साल सावन शिवरात्रि शनिवार 15 जुलाई की रात त्रयोदशी समाप्त होने के साथ शुरू हो चुकी है, ऐसे में चतुर्दशी के साथ सावन शिवरात्रि 16 जुलाई रविवार को मनाई जा रही है.

समुद्र मंथन से शुरू हुआ शिवजी का जलाभिषेक: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब श्रृष्टि के कल्याण और रक्षा के लिए समुद्र मंथन किया गया, तब श्रावण मास चल रहा था. सावन के महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी की तिथि थी और इस समुद्र मंथन से जब विष निकला, तो इसे भोलेशंकर ने ग्रहण कर लिया था. यह विष शिवजी के गले में पहुंच कर एक गया, इस विष की गर्मी और असर को कम करने के लिए देवताओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया था. उसी समय से सावन माह में शिवजी पर जल चढ़ाने की परंपरा आरंभ हुई थी और इसी परंपरा को निभाने के लिए आज भी कांवड़ के रूप में हरिद्वार से गंगाजल भरकर भक्त शिवजी का उस जल से अभिषेक करते हैं.

इन खबरों पर भी एक नजर:

संतानदायक है शनि प्रदोष का शुभ योग: इस सावन की शिवरात्रि पर एक अति-दुर्लभ योग भी बन रहा है, जो पूर्व 30 साल बाद देखने को मिलेगा. इस वर्ष सावन शिवरात्रि पर शनि प्रदोष का शुभ संयोग भी बन रहा है. इसके प्रभाव से इस दिन शनिदेव की विशेष कृपा भी रहेगी, यह संयोग शनि के स्वराशि में संचरण के चलते बन रहा है. शनि प्रदोष के प्रभाव से इस दिन का व्रत संतान दायक भी माना जाता है, जिन जातकों को संतान प्राप्ति की मनोकामना हो, वे इस शिवरात्रि का व्रत जरूर रखें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

Shivratri 2023 Jalabhishek Time: सावन का महीना तो 12 दिन पहले ही शुरू हो गया, लेकिन भक्त आज भोलेनाथ को जल चढ़ाकर सावन शिवरात्रि मनायेंगे. ये ऐसा दिन है जब शिव भक्तों के लिए भोलेनाथ का जलाभिषेक करना बहुत ही शुभ और पुण्यलाभ का माना जाता है. क्या है इस शिवरात्रि का सावन कनेक्शन और कौन सा दुर्लभ योग इस दिन बनने जा रहा है आइये जानते हैं…

आज मनाई जाएगी सावन शिवरात्रि: महाशिवरात्रि का पर्व तो माघ फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है, लेकिन सावन के महीने में भी शिवरात्रि मनाई जाती है. ये पर्व हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर मनाया जाता है, माना जाता है कि सावन के महीने में जिस दिन चतुर्दशी रात तक रहती है, उसी दिन को शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. वैसे तो इस साल सावन शिवरात्रि शनिवार 15 जुलाई की रात त्रयोदशी समाप्त होने के साथ शुरू हो चुकी है, ऐसे में चतुर्दशी के साथ सावन शिवरात्रि 16 जुलाई रविवार को मनाई जा रही है.

समुद्र मंथन से शुरू हुआ शिवजी का जलाभिषेक: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब श्रृष्टि के कल्याण और रक्षा के लिए समुद्र मंथन किया गया, तब श्रावण मास चल रहा था. सावन के महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी की तिथि थी और इस समुद्र मंथन से जब विष निकला, तो इसे भोलेशंकर ने ग्रहण कर लिया था. यह विष शिवजी के गले में पहुंच कर एक गया, इस विष की गर्मी और असर को कम करने के लिए देवताओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया था. उसी समय से सावन माह में शिवजी पर जल चढ़ाने की परंपरा आरंभ हुई थी और इसी परंपरा को निभाने के लिए आज भी कांवड़ के रूप में हरिद्वार से गंगाजल भरकर भक्त शिवजी का उस जल से अभिषेक करते हैं.

इन खबरों पर भी एक नजर:

संतानदायक है शनि प्रदोष का शुभ योग: इस सावन की शिवरात्रि पर एक अति-दुर्लभ योग भी बन रहा है, जो पूर्व 30 साल बाद देखने को मिलेगा. इस वर्ष सावन शिवरात्रि पर शनि प्रदोष का शुभ संयोग भी बन रहा है. इसके प्रभाव से इस दिन शनिदेव की विशेष कृपा भी रहेगी, यह संयोग शनि के स्वराशि में संचरण के चलते बन रहा है. शनि प्रदोष के प्रभाव से इस दिन का व्रत संतान दायक भी माना जाता है, जिन जातकों को संतान प्राप्ति की मनोकामना हो, वे इस शिवरात्रि का व्रत जरूर रखें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.