ETV Bharat / state

भिंड में सरपंच गांव में कर रहे थे दाल टिक्कर पार्टी, अज्ञात बदमाशों ने घर पर की फायरिंग, फिर जाने क्या हुआ - अज्ञात बदमाशों ने घर पर की फायरिंग

भिंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दीनपुरा गांव में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. वारदात ग्राम पंचायत के ही सरपंच सनत कुमार यादव उर्फ गुड्डू के घर घटी है, ये आरोप खुद सरपंच का है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक ये पूरा मामला प्रायोजित और संदेहास्पद बताया जा रहा है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है. (sarpanch in bhind was doing dal tikkar party)

sarpanch in bhind was doing dal tikkar party
भिंड में सरपंच गांव में कर रहे थे दाल टिक्कर पार्टी
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 11:33 AM IST

भिंड में सरपंच गांव में कर रहे थे दाल टिक्कर पार्टी घर पर हुई फायरिंग

भिंड। जिले के दीनपुरा गांव के सरपंच ने अज्ञात बदमाशों द्वारा घर पर फायरिंग कर जानलेवा हमला होने की शिकायत पुलिस में की है. सरपंच का आरोप है कि रात के अंधेरे में उनके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक भिंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दीनपुरा गांव में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. वारदात ग्रामपंचायत के ही सरपंच सनत कुमार यादव उर्फ गुड्डू के घर घटी है, ये आरोप खुद सरपंच का है.(sarpanch in bhind was doing dal tikkar party) (unknown miscreants fired at house)

पिता के बेड में लगी गोली, बाल-बाल बचेः दीनपुरा सरपंच गुड्डू ने बताया कि रात में उनका परिवार घर में सो रहा था रात करीब 11 बजे के बाद अचानक चारो तरफ से फायरिंग हुई करीब 7-8 फायर हुए. जिनमें कुछ गोलियां दरवाजे में लगी. एक गोली पिता के बेड में जाकर भी लगी है. घटना के समय सरपंच खुद घर पर नहीं थे. उन्हें उनकी बेटी ने कॉल पर सूचना दी. इसके बाद वे घर पहुंचे थे. सरपंच का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. हालांकि चुनाव के समय भी उनपर जानलेवा हमला हो चुका है. उनका व्यक्तिगत कोई विवाद कभी किसी से नहीं हुआ है. ऐसे में घर पर जानलेवा हमला होने के बाद पुलिस को मामले में कार्रवाई करना चाहिए. (Bullet hit father bed narrowly escapes)

Guna Harsh Firing शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पेट में लगी गोली, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

संदेहास्पद हो सकता है मामलाः इस पूरे मामले को लेकर घटना के बाद सुबह पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल से 315 बोर के कुछ कारतूस के खोखे बरामद किए है. देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. टीम भेजकर जांच करायी जा रही है. अब तक सरपंच ने कोई बात नहीं हुई है उनके पिता ने शिकायत की है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक ये पूरा मामला प्रायोजित और संदेहास्पद बताया जा रहा है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है. (Suspicious case may be)

भिंड में सरपंच गांव में कर रहे थे दाल टिक्कर पार्टी घर पर हुई फायरिंग

भिंड। जिले के दीनपुरा गांव के सरपंच ने अज्ञात बदमाशों द्वारा घर पर फायरिंग कर जानलेवा हमला होने की शिकायत पुलिस में की है. सरपंच का आरोप है कि रात के अंधेरे में उनके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक भिंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दीनपुरा गांव में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. वारदात ग्रामपंचायत के ही सरपंच सनत कुमार यादव उर्फ गुड्डू के घर घटी है, ये आरोप खुद सरपंच का है.(sarpanch in bhind was doing dal tikkar party) (unknown miscreants fired at house)

पिता के बेड में लगी गोली, बाल-बाल बचेः दीनपुरा सरपंच गुड्डू ने बताया कि रात में उनका परिवार घर में सो रहा था रात करीब 11 बजे के बाद अचानक चारो तरफ से फायरिंग हुई करीब 7-8 फायर हुए. जिनमें कुछ गोलियां दरवाजे में लगी. एक गोली पिता के बेड में जाकर भी लगी है. घटना के समय सरपंच खुद घर पर नहीं थे. उन्हें उनकी बेटी ने कॉल पर सूचना दी. इसके बाद वे घर पहुंचे थे. सरपंच का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. हालांकि चुनाव के समय भी उनपर जानलेवा हमला हो चुका है. उनका व्यक्तिगत कोई विवाद कभी किसी से नहीं हुआ है. ऐसे में घर पर जानलेवा हमला होने के बाद पुलिस को मामले में कार्रवाई करना चाहिए. (Bullet hit father bed narrowly escapes)

Guna Harsh Firing शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पेट में लगी गोली, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

संदेहास्पद हो सकता है मामलाः इस पूरे मामले को लेकर घटना के बाद सुबह पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल से 315 बोर के कुछ कारतूस के खोखे बरामद किए है. देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. टीम भेजकर जांच करायी जा रही है. अब तक सरपंच ने कोई बात नहीं हुई है उनके पिता ने शिकायत की है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक ये पूरा मामला प्रायोजित और संदेहास्पद बताया जा रहा है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है. (Suspicious case may be)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.