ETV Bharat / state

भिंड में 95 फीसदी से ज्यादा हुई रिकवरी रेट, बुधवार को फिर 6 मरीज हुए स्वस्थ - bhind corona recovery rate

भिंड में मरीजों को मिल रहे त्वरित इलाज की वजह से भिंड में रिकवरी रेट 95 परसेंट से ज्यादा है. अब तक कुल 534 मामले सामने आ चुके हैं जबकि आज की रिपोर्ट के मुताबिक 6 पुराने मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. जिन्हें देर शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है.

district hospital, bhind
जिला अस्पताल
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 2:08 AM IST

भिंड। जिले में धीरे-धीरे कोरोना महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण देखा जा रहा है क्योंकि भिंड जिले में अब तक 534 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 510 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. बुधवार को भी महज 3 नए मरीज सामने आए साथ ही 6 पुराने मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो स्वस्थ हो चुके हैं.

district hospital, bhind
जिला अस्पताल

पिछले 3 महीने से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है लेकिन उसके साथ ही मरीजों को मिल रहे त्वरित इलाज की वजह से भिंड में रिकवरी रेट 95 परसेंट से ज्यादा है. बुधवार को भी 176 सैंपल की आई रिपोर्ट में 3 नए मरीज सामने आए हैं. आज सामने आए मरीजों की जानकारी के अनुसार इन संदेशों में एक मरीज दबोह से कंफर्म हुआ है. तो वहीं 2 मरीज मणिकाबाग का पुरा से पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने इन मरीजों से संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट बनाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. साथ ही इनसे संपर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

बता दें कि भिंड में अब तक कुल 534 मामले सामने आ चुके हैं जबकि आज की रिपोर्ट के मुताबिक 6 पुराने मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. जिन्हें देर शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही अब तक कुल 510 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं हालांकि अब तक तीन मरीजों की मौत की भी पुष्टि है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह सभी मरीज अलग-अलग जिलों में मृत घोषित किए गए हैं. इन तीनों ही मरीजों को मौत से पहले ही भिंड जिला अस्पताल से रेफर किया जा चुका था. ऐसे में वर्तमान में कुल 21 मरीज ही एक्टिव बचे हैं जिनके जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है.

भिंड। जिले में धीरे-धीरे कोरोना महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण देखा जा रहा है क्योंकि भिंड जिले में अब तक 534 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 510 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. बुधवार को भी महज 3 नए मरीज सामने आए साथ ही 6 पुराने मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो स्वस्थ हो चुके हैं.

district hospital, bhind
जिला अस्पताल

पिछले 3 महीने से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है लेकिन उसके साथ ही मरीजों को मिल रहे त्वरित इलाज की वजह से भिंड में रिकवरी रेट 95 परसेंट से ज्यादा है. बुधवार को भी 176 सैंपल की आई रिपोर्ट में 3 नए मरीज सामने आए हैं. आज सामने आए मरीजों की जानकारी के अनुसार इन संदेशों में एक मरीज दबोह से कंफर्म हुआ है. तो वहीं 2 मरीज मणिकाबाग का पुरा से पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने इन मरीजों से संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट बनाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. साथ ही इनसे संपर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

बता दें कि भिंड में अब तक कुल 534 मामले सामने आ चुके हैं जबकि आज की रिपोर्ट के मुताबिक 6 पुराने मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. जिन्हें देर शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही अब तक कुल 510 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं हालांकि अब तक तीन मरीजों की मौत की भी पुष्टि है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह सभी मरीज अलग-अलग जिलों में मृत घोषित किए गए हैं. इन तीनों ही मरीजों को मौत से पहले ही भिंड जिला अस्पताल से रेफर किया जा चुका था. ऐसे में वर्तमान में कुल 21 मरीज ही एक्टिव बचे हैं जिनके जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.