ETV Bharat / state

Re Poll in Panchayat Election 2022: प्रदेशभर में 10 पोलिंग बूथ पर दोबारा हुआ मतदान, भिंड में पुलिस छावनी बने मतदान केंद्र - भिंडौ में मतदान संपन्न

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के कुछ मतदान केंद्रों पर दोबारा से मतदान करवाने का आदेश दिया था. सोमवार को 10 केंद्रों पर रिपोल हुआ. इन सभी मतदान केंद्रों पर पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा और विवाद सामने आया था. (Re Poll in Panchayat Election 2022)

Re polling in Panchayat elections 2022
पंचायत चुनाव 2022 में दोबारा से मतदान
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 5:53 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव के पहले चरण की शनिवार को हुई वोटिंग के दौरान कई मतदान केंद्रो पर हिंसा और विवाद सामने आया था. इसके बाद 10 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन प्रकिया शून्य घोषित कर दी गई थी. यहां सोमवार को दोबारा मतदान कराया गया. मतदान शांतिपूर्वक रहा. भिंड जिले में फायरिंग, पथराव की घटनाएँ सामने आने के बाद दुबारा हुए मतदान के दौरान मतदान केंद्रों को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था. यहां भी मतदान शांतिपूर्वक रहा (Re Poll in Panchayat Election 2022)

पंचायत चुनाव 2022 में दोबारा से मतदान

10 मतदान केंद्रों पर वोटिंग खत्म: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) के पहले चरण के मतदान के दौरान प्रदेश में कई जगहों पर हिंसा हुई थी. भिंड में तीन जगह पोलिंग बूथ पर फायरिंग और पथराव हुआ था. दतिया में दबंगों ने मतपेटी लूटकर उसे तोड़ उसमें पानी भर दिया था. पीठासीन अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार हुआ था. इसी सब को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 जिलों के 11 मतदान केंद्रों पर मतदान शून्य घोषित कर दिया था. इनमें से 9 जिलों के 10 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सोमवार को हुई. (MP voting took place at 10 centers)

Re polling in Panchayat elections 2022
पंचायत चुनाव 2022 में दोबारा से मतदान

भिंड में रिपोलिंग: भिंड के मिहोना, रौन क्षेत्र के ग्राम पचोखरा में रिपोलिंग हुई. 2 दिन पहले 25 जून को रौन थाना इलाके के पचोखरा गांव की पोलिंग बूथ क्रमांक 52 पर उपद्रवियों द्वारा बूथ कैप्चरिंग की घटना के बाद यह फैसला लिया गया था. यहां पीठासीन अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा केंद्र में प्रवेश कर मतपत्र लूट लिए गए थे. (Voting for Panchayat again in MP)

शनिवार को पचोखरा गांव में पोलिंग बूथ क्रमांक 52 पर दोपहर करीब ढाई बजे तीन से चार युवक आए. उन्होंने फर्जी मतदान करने के लिए पीठासीन अफसर से कहा इसके बाद जब पीठासीन अफसर ने विरोध करते हुए धमकाया तो उन्होंने धमकाते हुए मतपत्र छीन लिए. कई मतपत्रों पर सील लगाते हुए मतपेटी में वोट डाले इस दौरान कुछ मतपत्रों को फाड़ भी दिया. युवकों के निकालने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

-पीठासीन अधिकारी

कहां-कहां हुई रिपोलिंग: राजगढ़ की ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा के मतदान केंद्र 22 रामपुरिया में सभी पदों पर वोटिंग हुई. वहीं भिंड जिले की जनपद पंचायत रौन के मतदान केंद्र 52 में सरपंच और जिला पंचायत सदस्य, जिला निवाड़ी की जनपद पंचायत निवाड़ी के मतदान केंद्र 80 विनवारा में सभी पदों, सीधी जिले की जनपद पंचायत सिहावल के मतदान केंद्र 330 और 257 में जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ.ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के मतदान केंद्र 138 पर मंगलवार को वोटिंग होगी.

Voting for Panchayat again in MP
एमपी में फिर पंचायत के लिए वोटिंग

भिंड में प्रशासन को दिलाना पड़ा भरोसा: भिंड में जिन-जिन जगहों पर रिपोल कराया गया, वहां पर प्रशासन और पुलिस ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए थे. इससे किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई. हालांकि इन मतदान केंद्रों पर रिपोल में मतदाता मतदान करने तो आए, लेकिन मतदान काफी धीमी गति से हुआ. सख्त सुरक्षा व्यवस्था की वजह से ग्रामीण कुछ डरे हुए नजर आ रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने वोटरों को ये विश्वास दिलाया कि इस बार कुछ नहीं होगा. किसी भी तरह का उपद्रव न हो इसके लिए पुलिस भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए थी.

MP Panchayat Election 2022: हिंसा के बीच पहला चरण खत्म, भिंड में हवाई फायरिंग पथराव, दतिया में बैलेट बॉक्स लूटा

छावनी में बदला मतदान केंद्र: पुनर्मतदान वाले पोलिंग बूथ पर तीन थाना प्रभारियों सहित पचास से अधिक हथियारबंद पुलिस जवानों को पोलिंग बूथ और आसपास छतों पर तैनात किया गया. पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया. ग्रामीणों को हिदायत दी गई कि सिर्फ वही लोग घर से निकलें जिन्हें मतदान करना हो. बाकी लोग अपने अपने घरों में रहें और पोलिंग पर शांति बनाए रखकर चुनाव संपन्न कराएं. इसके बाद दोपहर तीन बजे तक मतदान केंद्र पर पुलिस के साये में मतदाताओं ने दोबारा वोटिंग की.

भिंड। मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव के पहले चरण की शनिवार को हुई वोटिंग के दौरान कई मतदान केंद्रो पर हिंसा और विवाद सामने आया था. इसके बाद 10 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन प्रकिया शून्य घोषित कर दी गई थी. यहां सोमवार को दोबारा मतदान कराया गया. मतदान शांतिपूर्वक रहा. भिंड जिले में फायरिंग, पथराव की घटनाएँ सामने आने के बाद दुबारा हुए मतदान के दौरान मतदान केंद्रों को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था. यहां भी मतदान शांतिपूर्वक रहा (Re Poll in Panchayat Election 2022)

पंचायत चुनाव 2022 में दोबारा से मतदान

10 मतदान केंद्रों पर वोटिंग खत्म: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) के पहले चरण के मतदान के दौरान प्रदेश में कई जगहों पर हिंसा हुई थी. भिंड में तीन जगह पोलिंग बूथ पर फायरिंग और पथराव हुआ था. दतिया में दबंगों ने मतपेटी लूटकर उसे तोड़ उसमें पानी भर दिया था. पीठासीन अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार हुआ था. इसी सब को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 जिलों के 11 मतदान केंद्रों पर मतदान शून्य घोषित कर दिया था. इनमें से 9 जिलों के 10 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सोमवार को हुई. (MP voting took place at 10 centers)

Re polling in Panchayat elections 2022
पंचायत चुनाव 2022 में दोबारा से मतदान

भिंड में रिपोलिंग: भिंड के मिहोना, रौन क्षेत्र के ग्राम पचोखरा में रिपोलिंग हुई. 2 दिन पहले 25 जून को रौन थाना इलाके के पचोखरा गांव की पोलिंग बूथ क्रमांक 52 पर उपद्रवियों द्वारा बूथ कैप्चरिंग की घटना के बाद यह फैसला लिया गया था. यहां पीठासीन अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा केंद्र में प्रवेश कर मतपत्र लूट लिए गए थे. (Voting for Panchayat again in MP)

शनिवार को पचोखरा गांव में पोलिंग बूथ क्रमांक 52 पर दोपहर करीब ढाई बजे तीन से चार युवक आए. उन्होंने फर्जी मतदान करने के लिए पीठासीन अफसर से कहा इसके बाद जब पीठासीन अफसर ने विरोध करते हुए धमकाया तो उन्होंने धमकाते हुए मतपत्र छीन लिए. कई मतपत्रों पर सील लगाते हुए मतपेटी में वोट डाले इस दौरान कुछ मतपत्रों को फाड़ भी दिया. युवकों के निकालने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

-पीठासीन अधिकारी

कहां-कहां हुई रिपोलिंग: राजगढ़ की ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा के मतदान केंद्र 22 रामपुरिया में सभी पदों पर वोटिंग हुई. वहीं भिंड जिले की जनपद पंचायत रौन के मतदान केंद्र 52 में सरपंच और जिला पंचायत सदस्य, जिला निवाड़ी की जनपद पंचायत निवाड़ी के मतदान केंद्र 80 विनवारा में सभी पदों, सीधी जिले की जनपद पंचायत सिहावल के मतदान केंद्र 330 और 257 में जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ.ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के मतदान केंद्र 138 पर मंगलवार को वोटिंग होगी.

Voting for Panchayat again in MP
एमपी में फिर पंचायत के लिए वोटिंग

भिंड में प्रशासन को दिलाना पड़ा भरोसा: भिंड में जिन-जिन जगहों पर रिपोल कराया गया, वहां पर प्रशासन और पुलिस ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए थे. इससे किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई. हालांकि इन मतदान केंद्रों पर रिपोल में मतदाता मतदान करने तो आए, लेकिन मतदान काफी धीमी गति से हुआ. सख्त सुरक्षा व्यवस्था की वजह से ग्रामीण कुछ डरे हुए नजर आ रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने वोटरों को ये विश्वास दिलाया कि इस बार कुछ नहीं होगा. किसी भी तरह का उपद्रव न हो इसके लिए पुलिस भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए थी.

MP Panchayat Election 2022: हिंसा के बीच पहला चरण खत्म, भिंड में हवाई फायरिंग पथराव, दतिया में बैलेट बॉक्स लूटा

छावनी में बदला मतदान केंद्र: पुनर्मतदान वाले पोलिंग बूथ पर तीन थाना प्रभारियों सहित पचास से अधिक हथियारबंद पुलिस जवानों को पोलिंग बूथ और आसपास छतों पर तैनात किया गया. पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया. ग्रामीणों को हिदायत दी गई कि सिर्फ वही लोग घर से निकलें जिन्हें मतदान करना हो. बाकी लोग अपने अपने घरों में रहें और पोलिंग पर शांति बनाए रखकर चुनाव संपन्न कराएं. इसके बाद दोपहर तीन बजे तक मतदान केंद्र पर पुलिस के साये में मतदाताओं ने दोबारा वोटिंग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.