भिंड। जिले में लहार एसडीएम, एसडीओपी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत गरीबों और दिव्यांगों को 3 महीने का राशन बांटा गया. इसके साथ ही एसडीएम और एसडीओपी ने उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.
लहार एसडीएम आरएन प्रजापति और लहार एसडीओपी अवनीश बंसल तहसीलदार नवीन भारद्वाज ने मुरावली गांव पहुंचे, और मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत दिव्यांगों और अत्यंत निराश्रित वृद्ध जनों को शासन के तहत 3 माह का निशुल्क खाद्यान्न वितरण कराया गया, इसके साथ ही उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया, वहीं पॉजिटिव मरीज से मुलाकात की, इस अवसर पर लहार एसडीएम आर एन प्रजापति, लहार एसडीओपी अवनीश बंसल, तहसीलदार नवीन भारद्वाज, जेएसओ आष्ठाना और गांव के सरपंच शामिल हुए.