ETV Bharat / state

सिंधिया समर्थक रमेश दुबे दिए अवैध उत्खनन सबूत,  मिलीभगत के लगाए आरोप - नेता रमेश दुबे

भिंड जिले में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर सिंधिया समर्थक नेता रमेश दुबे ने खुलासा किया है. उन्होंने ठेका कंपनी और जिला मांइनिंग अधिकारी पर कार्रवाई की बात कही है.

Ramesh Dubey gave evidence against illegal mining
अवैध उत्खनन के खिलाफ रमेश दुबे ने दिए सबूत
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 5:34 PM IST

भिंड। एनजीटी की रोक के बाद भी भिंड जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी के चलते सिंध नदी में जलीय जीवों के साथ हो रही हिंसा के सबूत आज सिंधिया समर्थक नेता रमेश दुबे ने पत्रकार वार्ता के जरिए दिए हैं. उन्होंने रेत ठेका कंपनी पावर मैक और जिला माइनिंग अधिकारी आरपी भदकारिया पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए इस मामले को अब एनजीटी और हाईकोर्ट में ले जाने की चेतावनी दी है.

Ramesh Dubey gave evidence against illegal mining
अवैध उत्खनन के खिलाफ रमेश दुबे ने दिए सबूत
रमेश दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि वह जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में चंबल कमिश्नर को भी अवगत कराया था. जिसके चलते कमिश्नर ने एक जांच दल भी बनाया था और जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर को सौंपी गई थी, जिसके बाद उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए अपर कलेक्टर ने अपने कार्यालय बुलाया था.

बयानों को बिंदुवार बताते हुए दुबे ने कहा, खनिज विभाग ने चंबल कमिश्नर को गलत जानकारियां दी हैं. उन्हें गुमराह करने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही उन्होंने जिले में चल रहे अवैध उत्खनन के दौरान सिंध नदी में जलीय जीवों की हुई हत्या के सबूत भी उन्होंने पेश किए हैं. जिसमें एक मगरमच्छ की हत्या पनडुब्बी में फंसने की वजह से बधेरी खुर्द खदान पर हुई है. जिसके फोटो भी दुबे ने मीडिया को उपलब्ध कराए हैं.

रमेश दुबे ने मांग की है कि रेत ठेका कंपनी और जिले के माइनिंग अधिकारी पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन लोगों पर कार्रवाई नहीं की तो वे जल्द ही एनजीटी और हाईकोर्ट में इसके खिलाफ जनहित याचिका दायर करेंगे.

भिंड। एनजीटी की रोक के बाद भी भिंड जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी के चलते सिंध नदी में जलीय जीवों के साथ हो रही हिंसा के सबूत आज सिंधिया समर्थक नेता रमेश दुबे ने पत्रकार वार्ता के जरिए दिए हैं. उन्होंने रेत ठेका कंपनी पावर मैक और जिला माइनिंग अधिकारी आरपी भदकारिया पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए इस मामले को अब एनजीटी और हाईकोर्ट में ले जाने की चेतावनी दी है.

Ramesh Dubey gave evidence against illegal mining
अवैध उत्खनन के खिलाफ रमेश दुबे ने दिए सबूत
रमेश दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि वह जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में चंबल कमिश्नर को भी अवगत कराया था. जिसके चलते कमिश्नर ने एक जांच दल भी बनाया था और जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर को सौंपी गई थी, जिसके बाद उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए अपर कलेक्टर ने अपने कार्यालय बुलाया था.

बयानों को बिंदुवार बताते हुए दुबे ने कहा, खनिज विभाग ने चंबल कमिश्नर को गलत जानकारियां दी हैं. उन्हें गुमराह करने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही उन्होंने जिले में चल रहे अवैध उत्खनन के दौरान सिंध नदी में जलीय जीवों की हुई हत्या के सबूत भी उन्होंने पेश किए हैं. जिसमें एक मगरमच्छ की हत्या पनडुब्बी में फंसने की वजह से बधेरी खुर्द खदान पर हुई है. जिसके फोटो भी दुबे ने मीडिया को उपलब्ध कराए हैं.

रमेश दुबे ने मांग की है कि रेत ठेका कंपनी और जिले के माइनिंग अधिकारी पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन लोगों पर कार्रवाई नहीं की तो वे जल्द ही एनजीटी और हाईकोर्ट में इसके खिलाफ जनहित याचिका दायर करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.