ETV Bharat / state

करोड़ों रुपए का गुटखा बरामद, क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई - राजश्री गुटखा बरामद

क्राइम ब्रांच और मिहोना थाना पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई के दौरान भिंड के मिहोना थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए का राजश्री गुटखा बरामद हुआ है, गुटखे से भरे एक ट्रक और 5 पिकअप वाहनों को छापामार टीम ने जब्त किया है.

Rajshree Gutkha caught in Bhind worth croars of rupees
करोड़ों रुपए का राजश्री गुटखा हुआ बरामद
author img

By

Published : May 4, 2020, 11:35 PM IST

भिंड। मिहोना थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए का राजश्री गुटखा बरामद हुआ है, क्राइम ब्रांच और मिहोना थाना पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई के दौरान गुटखे से भरे एक ट्रक और 5 पिकअप वाहनों को छापामार टीम ने जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 से 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

मुखबिरों की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि व्यापारी पूरन गुप्ता के राजश्री गुटखा गोदाम पर अत्यधिक मात्रा में राजश्री बाहर भेजने की कोशिश की जा रही है, जिसकी सूचना पर मिहोना थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त छापेमार कार्रवाई की.

जहां पुलिस को 5 पिकअप वाहन और 1 ट्रक में भरा राजश्री गुटखा, उसमें मिलने वाली तंबाकू और एक अन्य ब्रांड का पान मसाला भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है.

भिण्ड एसपी नागेंद्र सिंह के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है और जब्त माल का आंकलन किया जा रहा है, फिर भी अंदाजन पकड़ा गया गुटखा कम से कम 2 से 3 करोड़ रुपये की कीमत का है.

भिंड। मिहोना थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए का राजश्री गुटखा बरामद हुआ है, क्राइम ब्रांच और मिहोना थाना पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई के दौरान गुटखे से भरे एक ट्रक और 5 पिकअप वाहनों को छापामार टीम ने जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 से 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

मुखबिरों की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि व्यापारी पूरन गुप्ता के राजश्री गुटखा गोदाम पर अत्यधिक मात्रा में राजश्री बाहर भेजने की कोशिश की जा रही है, जिसकी सूचना पर मिहोना थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त छापेमार कार्रवाई की.

जहां पुलिस को 5 पिकअप वाहन और 1 ट्रक में भरा राजश्री गुटखा, उसमें मिलने वाली तंबाकू और एक अन्य ब्रांड का पान मसाला भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है.

भिण्ड एसपी नागेंद्र सिंह के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है और जब्त माल का आंकलन किया जा रहा है, फिर भी अंदाजन पकड़ा गया गुटखा कम से कम 2 से 3 करोड़ रुपये की कीमत का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.