भिंड। कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश परेशान है. वहीं भिंड में लोगों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर को मजाक सेंटर बनाकर रख दिया है. क्वॉरेंटाइन किए गए लोग सेंटर की खिड़की से आते जाते देखे जा रहे हैं.
दरअसल कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए भिंड के लहार के उत्कृष्ट बालक छात्रावास में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया हैं. जिसमें इंदौर से आए 14 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन क्वॉरेंटाइन किए गए लोग सेंटर की खिड़की के जारिए बाहर आना-जाना कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं
वहीं मामला मीडिया में उछलते ही भिंड कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि अब हालात नियंत्रण में हैं. उस स्कूल में मौजूद कर्मचारियों को मुस्तैदी से तैनात रखने के साथ ही अपने लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगाने की व्यवस्था के निर्देशन जारी कर दिए गए हैं.