भिंड। सकराया गांव की एक इंग्लिश कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों ने कोरोना के खिलाफ मदद के प्रयाश शुरू किया है. इसमें छात्रों ने अपनी पॉकेट मनी से 4 हजार रुपये इकट्ठा कर सीएम राहत कोष में जमा करने के लिए कलेक्टर को सौंपा है. छात्रों की इस पहल की भिंड कलेक्टर ने भी सराहना की है उन्होंने कहा कि अमाउंट भले ही छोटा लगे लेकिन बच्चों का जज्बा और भावनाएं बहुत बड़ी हैं.
बच्चों का कहना है कि जब हमने इस बीमारी के बारे में जाना और इससे हो रही परेशानियों को देखा तो कोचिंग पढ़ने वाले हम सभी छात्रों ने मिलकर मदद की ठानी और जितना हो सका उतनी रकम इकट्ठा किए, उसके बाद अपने टीचर की मदद से इन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए भिंड कलेक्टर को दिया है.
कोरोना से जंग में हर कोई अपने तरीके से योगदान दे रहा है स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही आज गरीबों को भूख की चिंता सता रही है तो हर स्तर हर विभाग के लोग अपनी स्थिति के अनुसार पीएम केयर फंड पीएफ रिलीफ फंड और पीएम रिलीफ फंड में दान दे रहे हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक हर वर्ग के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं.