ETV Bharat / state

Pravesh Shukla Urinating Case: सीधी पेशाबकांड पर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष का सीएम को पत्र, ये मांग उठाई - आरोपी को सत्ता का संरक्षण

मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड मामले में सियासत तेज होती जा रही है. राहुल गांधी से लेकर आदिवासी समुदाय तक इस घटना का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मामले में इकट्ठा किए गए शपथ पत्र और वीडियो की तकनीकी विशेषज्ञ से जांच कराने और आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Pravesh Shukla Urinating Case
सीधी पेशाबकांड पर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को पत्र लिखा
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 7:09 AM IST

भिंड। मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक के साथ सीधी जिले में हुआ पेशाब कांड गर्म है. इस पर सियासत भी तेज है. इस मामले में आरोपी भाजपा नेता है. ऐसे में अब नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है ‘सीधी जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने आदिवासी पर पेशाब करने का घिनौना काम किया है. इस कृत्य के वीडियो भी 4 और 5 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे.'

आरोपी को सत्ता का संरक्षण : गोविंद सिंह का कहना है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला ने सत्ता के संरक्षण में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए पीड़ित व्यक्ति से शपथ पत्र भी ले लिया. आरोपी के इस कृत्य से लगता है कि आदिवासियों पर अत्याचार सत्ता के संरक्षण में हो रहा है. पत्र में गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने लिखा ‘प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा आरोपी प्रवेश शुक्ला के वकील भी बन गए और बयान भी दे दिया कि शुक्ला का भाजपा से कोई संबंध नहीं है. जबकि प्रवेश शुक्ला को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने के समाचार भी प्रकाशित प्रकाशित हो चुके हैं’.

आरोपी को बचाने का आरोप : गोविंद सिंह ने पूर्व में सिवनी जिले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा निर्दोष आदिवासी मजदूरों की हत्या किए जाने की बात भी अपने पत्र में लिखी है. उन्होंने लिखा ‘ऐसे कृत्य सत्ता के संरक्षण में ही संभव है. सीधी की घटना ने मध्य प्रदेश को पूरे देश में कलंकित कर दिया है. इस घटना ने आदिवासियों के रहनुमा बनने के दावों की पोल खोल कर रख दी है’. नेता प्रतिपक्ष ने इस पत्र के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया है कि पीड़ित आदिवासी द्वारा लिखे गए झूठे शपथ पत्र कराने की और उन वीडियो की जांच किसी तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा कराई जाए.

Pravesh Shukla Urinating Case
शहडोल में कांग्रेस ने किया पुतला दहन

ये खबरें भी पढ़ें...

शहडोल में कांग्रेस ने किया पुतला दहन : सीधी पेशाब कांड के बाद शहडोल जिले में भी कांग्रेस नेताओं ने पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. पुतला दहन करने के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अक्सर आदिवासी समाज का अपमान करते हैं, जोकि अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है तो कांग्रेसी उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी.

भिंड। मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक के साथ सीधी जिले में हुआ पेशाब कांड गर्म है. इस पर सियासत भी तेज है. इस मामले में आरोपी भाजपा नेता है. ऐसे में अब नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है ‘सीधी जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने आदिवासी पर पेशाब करने का घिनौना काम किया है. इस कृत्य के वीडियो भी 4 और 5 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे.'

आरोपी को सत्ता का संरक्षण : गोविंद सिंह का कहना है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला ने सत्ता के संरक्षण में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए पीड़ित व्यक्ति से शपथ पत्र भी ले लिया. आरोपी के इस कृत्य से लगता है कि आदिवासियों पर अत्याचार सत्ता के संरक्षण में हो रहा है. पत्र में गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने लिखा ‘प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा आरोपी प्रवेश शुक्ला के वकील भी बन गए और बयान भी दे दिया कि शुक्ला का भाजपा से कोई संबंध नहीं है. जबकि प्रवेश शुक्ला को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने के समाचार भी प्रकाशित प्रकाशित हो चुके हैं’.

आरोपी को बचाने का आरोप : गोविंद सिंह ने पूर्व में सिवनी जिले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा निर्दोष आदिवासी मजदूरों की हत्या किए जाने की बात भी अपने पत्र में लिखी है. उन्होंने लिखा ‘ऐसे कृत्य सत्ता के संरक्षण में ही संभव है. सीधी की घटना ने मध्य प्रदेश को पूरे देश में कलंकित कर दिया है. इस घटना ने आदिवासियों के रहनुमा बनने के दावों की पोल खोल कर रख दी है’. नेता प्रतिपक्ष ने इस पत्र के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया है कि पीड़ित आदिवासी द्वारा लिखे गए झूठे शपथ पत्र कराने की और उन वीडियो की जांच किसी तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा कराई जाए.

Pravesh Shukla Urinating Case
शहडोल में कांग्रेस ने किया पुतला दहन

ये खबरें भी पढ़ें...

शहडोल में कांग्रेस ने किया पुतला दहन : सीधी पेशाब कांड के बाद शहडोल जिले में भी कांग्रेस नेताओं ने पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. पुतला दहन करने के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अक्सर आदिवासी समाज का अपमान करते हैं, जोकि अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है तो कांग्रेसी उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.