ETV Bharat / state

गौवंश की दुर्दशा पर लामबंद हुए हिंदू संगठन, कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन

गौवंश को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में hindu organizations विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है. इसी कड़ी में भिंड जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने collectorate पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोप लगाया कि गई गौशालाएं खाड़ी पड़ी हैं. इसके बाद भी गौवंश यहां तक कि लंपी वायरस से ग्रसित मवेशी भी सड़कों पर आवारा घूम रहे हैं.

pradarshan hindu organizations
गौवंश की दुर्दशा पर लामबंद हुए हिंदू संगठन
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 1:10 PM IST

भिंड। जिले में गौवंश की हो रही दुर्दशा और लम्पी से ग्रस्त मवेशियों की हालत को लेकर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने collectorate पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हिंदू संगठनों ने बीमारी से ग्रस्त गौवंश की देखरेख के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की है. जो गौवंश राजनीति की धुरी रहा है वहीं गौवंश आज दुर्दशा का दंश झेल रहा है. सड़कों पर लम्पी से ग्रसित गौवंश हो या हाईवे पर वाहनों से घायल गौवंश जिला प्रशासन सिर्फ इनकी देखरेख के दावे करता है, लेकिन इन दावों की हकीकत वे लोग उजागर करते हैं जो इनसे जुड़े हुए हैं. ऐसे ही एक हिंदू संगठन ने गुरुवार को भिंड कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. (demonstration on collectorate)

bad condition of cows विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेगी गाएं, जाने क्या चल रही गौवंश पर राजनीति

खाली पड़ी हैं कई गौशालाएंः राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के बैनर तले धरना दे रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि इतनी गौशालाएं होने के बाद भी जिले भर में गौवंश आवारा घूम रहा है. देखभाल के अभाव में किसानों की फसल साफ कर देते हैं तो कहीं कचरे में पड़ी पॉलीथिन खा जाते हैं. इसकी वजह से कई गौवंश की मौत हो चुकी है. ऊपर से लम्पी वायरस की वजह से भी मवेशी ग्रसित है. लगातार आवारा घूम रहे हैं. प्रशासन इन्हें अन्य जानवरों से अलग कर आइसोलेशन में इलाज कराने की व्यवस्था होने का दावा करता है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज कई गौशालाएं खाली पड़ी है और गौवंश हाईवे पर बैठा है. जिन जगहों पर लम्पी से ग्रसित मवेशियों को रखने की व्यवस्था की गई है वहां फर्श तक नहीं कराया गया सिर्फ गिट्टी बिछाकर मवेशी छोड़ दिये हैं. ऐसे में लम्पी की वजह से हुए घाव भी इन गौवंश के लिए नासूर बनते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है. (many cowsheds are lying vacant)

सीएमओ से लेकर कलेक्टर तक को दे चुके हैं ज्ञापनः धरना दे रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे पहले भी नगर पालिका में ज्ञापन दे चुके हैं जिस पर सीएमओ द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया था, वहीं भिंड कलेक्टर को भी दो बार पहले ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए अब वे धरना दे रहे हैं. और अगर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं आया तो आगे movement की भी तैयारी है.

भिंड। जिले में गौवंश की हो रही दुर्दशा और लम्पी से ग्रस्त मवेशियों की हालत को लेकर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने collectorate पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हिंदू संगठनों ने बीमारी से ग्रस्त गौवंश की देखरेख के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की है. जो गौवंश राजनीति की धुरी रहा है वहीं गौवंश आज दुर्दशा का दंश झेल रहा है. सड़कों पर लम्पी से ग्रसित गौवंश हो या हाईवे पर वाहनों से घायल गौवंश जिला प्रशासन सिर्फ इनकी देखरेख के दावे करता है, लेकिन इन दावों की हकीकत वे लोग उजागर करते हैं जो इनसे जुड़े हुए हैं. ऐसे ही एक हिंदू संगठन ने गुरुवार को भिंड कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. (demonstration on collectorate)

bad condition of cows विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेगी गाएं, जाने क्या चल रही गौवंश पर राजनीति

खाली पड़ी हैं कई गौशालाएंः राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के बैनर तले धरना दे रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि इतनी गौशालाएं होने के बाद भी जिले भर में गौवंश आवारा घूम रहा है. देखभाल के अभाव में किसानों की फसल साफ कर देते हैं तो कहीं कचरे में पड़ी पॉलीथिन खा जाते हैं. इसकी वजह से कई गौवंश की मौत हो चुकी है. ऊपर से लम्पी वायरस की वजह से भी मवेशी ग्रसित है. लगातार आवारा घूम रहे हैं. प्रशासन इन्हें अन्य जानवरों से अलग कर आइसोलेशन में इलाज कराने की व्यवस्था होने का दावा करता है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज कई गौशालाएं खाली पड़ी है और गौवंश हाईवे पर बैठा है. जिन जगहों पर लम्पी से ग्रसित मवेशियों को रखने की व्यवस्था की गई है वहां फर्श तक नहीं कराया गया सिर्फ गिट्टी बिछाकर मवेशी छोड़ दिये हैं. ऐसे में लम्पी की वजह से हुए घाव भी इन गौवंश के लिए नासूर बनते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है. (many cowsheds are lying vacant)

सीएमओ से लेकर कलेक्टर तक को दे चुके हैं ज्ञापनः धरना दे रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे पहले भी नगर पालिका में ज्ञापन दे चुके हैं जिस पर सीएमओ द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया था, वहीं भिंड कलेक्टर को भी दो बार पहले ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए अब वे धरना दे रहे हैं. और अगर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं आया तो आगे movement की भी तैयारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.