भिंड। ओवरलोड वाहनों की वजह से एक बार फिर बरही चम्बल पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जिस वजह से पुल की मरम्मत के लिए तीन दिनों तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. पुल में तकनीकी समस्या सामने आने की खबर मिलते ही उत्तरप्रदेश के अधिकारियो ने पुल का निरीक्षण किया था.
![Order issued on national highway report](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5367806_bhind.jpg)
मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर भिण्ड के फूप थाना इलाके में बरही पर बने चम्बल नदी पुल में तकनीकी समस्या सामने आई है. पुल के रूटीन निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पुल के बैरिंग में लगी जॉइंट में खराबी है. जिसके बाद उत्तरप्रदेश के इटावा से अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया. और राष्ट्रीय राजमार्ग की रिपोर्ट पर विभाग ने आदेश जारी किए थे.
जानकारी के मुताबिक पुल में ये खराबी पुल से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों की लगातार आवाजाही की वजह से आई है. वहीं इससे पहले भी कई बार बरही चम्बल पुल ओवरलोड वाहनों की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. लेकिन पुल पर ओवरलोड वाहनों के प्रवेश पर अंकुश नहीं लगने से वो लगातार जर्जर होता जा रहा है.