भिंड । जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ चलाया जा रहा हैं. भिंड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मालनपुर स्थित एक बंद फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की और मौके से भारी मात्रा में मिलावटी घी और तेल बरामद किया है.
मुखबिर की सूचना पर बंद फैक्ट्री में दबिश
भिंड में एक के बाद एक लगातार जिले भर में ही मिलावट करने वाले माफियाओं पर पुलिस शिकंजा कसने में जुटी हुई है. इसी क्रम में मालनपुर पुलिस को लगातार मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी कि मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी बांके बिहारी ऑयल मिल में मिलावट का खेल चल रहा है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश दी और मौके से मिलावट किया हुआ घी और तेल बरामद किया.
फैक्ट्री में ताला लगाकर कर रहे थे मिलावट का धंधा
पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री काफी दिनों से बंद पड़ी हुई थी. जिसकी वजह से लोगों को भी अंदर चल रहे मिलावट के कारोबार की जानकारी नहीं थी. सूत्रों के मुताबिक हर रोज फैक्ट्री में सुबह अपने आरोपी दाखिला होते थे. जिसके बाद फैक्ट्री में बाहर से ताला लगा दिया जाता था. आरोपी शाम को काम बंद कर चुपचाप फैक्ट्री में से निकाल जाते थे.. जिसकी वजह से लोगों को लगता था कि फैक्ट्री लगातार बंद चल रही है.
भारी मात्रा में बरामद हुआ मिलावटी घी और तेल
पुलिस ने मौके से 3000 लीटर से ज्यादा मिलावटी घी और 4500 लीटर से ज्यादा मिलावटी तेल जब्त किया है. फैक्ट्री के अंदर नंद नामक ब्रांड की पैकेजिंग की जा रही थी.
खाद्य सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट का इंतजार
बता दें कि अब तक खाद्य विभाग की ओर से पुलिस को कोई भी रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है जिसकी वजह से कितना मिलावटी सामान पकड़ा गया है इस बात की पूरी जानकारी सामने नहीं आ सकी .खाद्य सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट आने पर ही स्थिति साफ हो पाएगी.