ETV Bharat / state

भिंड : यूपी की सीमा पर चलाया गया चेकिंग अभियान, मास्क नहीं पहनने वालों का काटा गया चालान - भिंड पुलिस ने काटे चालान

भिंड जिले के रावतपुरा थाना प्रभारी अरविंद यादव ने बिना मास्क के गुजरने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की. साथ ही कुछ लोगों को मास्क भी बांटे.

Fine on those not using masks
मास्क नहीं लगाने वालों का काटा गया चालान
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:03 PM IST

भिंड। कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन लगातार लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है. लेकिन कुछ लोग लगातार सरकार के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में रावतपुरा थाना प्रभारी अरविंद यादव ने बिना मास्क के गुजरने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की. साथ ही कुछ लोगों को मास्क भी बांटे.

थाना प्रभारी ने बताया की आज दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा में बरूआ तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. इसके तहत बिना मास्क के गुजर रहे लोगों और वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. जिससे कोरोना महामारी को हराया जा सके.

कोरोना महामारी से बचने के लिए पुलिस की विशेष भूमिका रही है. इसी के चलते पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसके तहत थाना प्रभारी अरविंद यादव ने 16 लोगों का चालान काटकर चालानी कार्रवाई की. इस कार्रवाई मे रावतपुरा थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.

भिंड। कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन लगातार लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है. लेकिन कुछ लोग लगातार सरकार के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में रावतपुरा थाना प्रभारी अरविंद यादव ने बिना मास्क के गुजरने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की. साथ ही कुछ लोगों को मास्क भी बांटे.

थाना प्रभारी ने बताया की आज दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा में बरूआ तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. इसके तहत बिना मास्क के गुजर रहे लोगों और वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. जिससे कोरोना महामारी को हराया जा सके.

कोरोना महामारी से बचने के लिए पुलिस की विशेष भूमिका रही है. इसी के चलते पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसके तहत थाना प्रभारी अरविंद यादव ने 16 लोगों का चालान काटकर चालानी कार्रवाई की. इस कार्रवाई मे रावतपुरा थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.