भिंड। कोरोना महामारी के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं गोहद में भी लोगों को घर से नहीं निकलने देने के लिए प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. जिसके लिए एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, एसडीओपी, थाना प्रभारी समेत पूरा प्रशासनिक अमला गांवों और बाजारों की गलियों में निरंतर पेट्रोलिंग कर रहा है.
जन धन योजना के खातों में आने वाली राशि के लिए महिलाओं की भीड़ पर काबू पाने के लिए महिला आरक्षकों द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. जहां जगह-जगह जाकर महिला आरक्षक महिलाओं को दो-दो मीटर की दूरी पर खड़े करके मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं और घरों में रहने के लिए भी समझाएं दे रही हैं.
जिसके लिए नगर के कुछ समाजसेवियों ने उनकी मेहनत को देखते हुए उनका प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए सभी पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों, नगर रक्षा समिति और डॉक्टर का सम्मान भी किया जा रहा है. जिससे दिन रात ड्यूटी करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के हौसले बढ़ सके. उनकी इस मेहनत में लोगों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है.