ETV Bharat / state

कर्फ्यू के दौरान पुलिस से बदसलूकी, युवकों को घसीटते हुए ले गए थाने

कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे दो युवकों के साथ पुलिस ने पहले मारपीट की. उसके बाद घसीटते हुए थाने ले गई.

भिंड पुलिस
भिंड पुलिस
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 3:08 AM IST

भिंड। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव कोशिश में जुए हुए हैं. इस बीच कोरोना कर्फ्यू के दौरान कई जिलों में पुलिस द्वारा आम जन से अमानवीय और दुर्व्यवहार की खबरें भी सामने आ रही हैं. यहां भी पुलिस की बेदर्दी देखने को मिली है, जहां कर्फ्यू के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे दो युवकों के साथ पुलिस ने पहले मारपीट की. उसके बाद घसीटते हुए थाने ले गई.

भिंड पुलिस

बाहर घूम रहे युवकों पर पुलिस की बेदर्दी

शहर के परेड चौराहे पर कोरोना कर्फ्यू में गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पुलिस जुटी हुई है. चेकिंग अभियान के तहत नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. इसी दौरान चौराहे से गुजरे दो युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका. दोनो के हाथ में शॉपिंग के कुछ पैकेट देख कर उनसे चालान कटाने को कहा. इस बात पर युवकों ने पुलिसकर्मी से यह पूछ लिया की चालान की रसीद पर कोरोना कर्फ्यू का कोई जिक्र नहीं है. फिर फर्जी रसीद बुक से कैसे चालान काट रहे हो, जिसको लेकर युवकों और पुलिस में कहासुनी हो गयी.


मारपीट कर घसीटकर ले गयी पुलिस

कुछ देर हुई कहासुनी के बाद पुलिस घसीटकर दोनों को अपने वाहन तक ले गई. इस दौरान युवकों के साथ मारपीट भी की गई. दोनों ही युवक पुलिस के आगे गिड़गिड़ाते रहे. युवक माफी मांगने लगे. उन्होंने पुलिसवालों के पैर तक पकड़ लिए और कहने लगे कि हमें छोड़ दो, हम चालान कटवाने को तैयार हैं. लेकिन पुलिस नहीं मानी और दोनों को थाने ले गई. बताया जा रहा है कि पुलिस को शक था कि ये दोनों चोर हैं.

पुलिस ने मामले पर साधी चुप्पी

बता दें कि घटना के दौरान एसडीएम, तहसीलदार और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ सीएसपी आनंद राय भी मौजूद थे. लेकिन जब उनसे बात करने की कोशिश की तो गोलमोल जवाब देते हुए मौके से चले गए.

भिंड। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव कोशिश में जुए हुए हैं. इस बीच कोरोना कर्फ्यू के दौरान कई जिलों में पुलिस द्वारा आम जन से अमानवीय और दुर्व्यवहार की खबरें भी सामने आ रही हैं. यहां भी पुलिस की बेदर्दी देखने को मिली है, जहां कर्फ्यू के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे दो युवकों के साथ पुलिस ने पहले मारपीट की. उसके बाद घसीटते हुए थाने ले गई.

भिंड पुलिस

बाहर घूम रहे युवकों पर पुलिस की बेदर्दी

शहर के परेड चौराहे पर कोरोना कर्फ्यू में गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पुलिस जुटी हुई है. चेकिंग अभियान के तहत नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. इसी दौरान चौराहे से गुजरे दो युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका. दोनो के हाथ में शॉपिंग के कुछ पैकेट देख कर उनसे चालान कटाने को कहा. इस बात पर युवकों ने पुलिसकर्मी से यह पूछ लिया की चालान की रसीद पर कोरोना कर्फ्यू का कोई जिक्र नहीं है. फिर फर्जी रसीद बुक से कैसे चालान काट रहे हो, जिसको लेकर युवकों और पुलिस में कहासुनी हो गयी.


मारपीट कर घसीटकर ले गयी पुलिस

कुछ देर हुई कहासुनी के बाद पुलिस घसीटकर दोनों को अपने वाहन तक ले गई. इस दौरान युवकों के साथ मारपीट भी की गई. दोनों ही युवक पुलिस के आगे गिड़गिड़ाते रहे. युवक माफी मांगने लगे. उन्होंने पुलिसवालों के पैर तक पकड़ लिए और कहने लगे कि हमें छोड़ दो, हम चालान कटवाने को तैयार हैं. लेकिन पुलिस नहीं मानी और दोनों को थाने ले गई. बताया जा रहा है कि पुलिस को शक था कि ये दोनों चोर हैं.

पुलिस ने मामले पर साधी चुप्पी

बता दें कि घटना के दौरान एसडीएम, तहसीलदार और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ सीएसपी आनंद राय भी मौजूद थे. लेकिन जब उनसे बात करने की कोशिश की तो गोलमोल जवाब देते हुए मौके से चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.