भिंड। शहर में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया है. ऐसे में लोगों का घर से निकलने पर प्रतिबंध भी लगाया गया था. लेकिन इस प्रतिबंध की आड़ में पुलिस ने बाहर निकलने वालों लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है जो बाहर निकलने वालों पर रॉब झाड़ रही है. कई लोगों से तो बाहर आने के कारण पूछे बिना ही प्लास्टिक पाइप बरसा दिए जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है.
दरअसल, भिंड जिले में 263 मामले अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के आ चुके हैं, जिसमें करीब 15 दिन में 114 मामले सामने आ चुके हैं, जिस पर सख्त होकर चंबल कमिश्नर ने आपदा प्रबंधन की मीटिंग में यह फैसला लिया था कि 2 और 3 जुलाई को भिंड जिले में संपूर्ण लॉकडाउन और कर्फ्यू रखा जाएगा.
इसके तहत सब्जी मंडी, फल मंडी और अन्य प्रतिष्ठान मेडिकल स्टोर छोड़कर बंद रखे जाएंगे साथ ही लोगों के बाहर निकलने पर भी प्रतिबंध रहेगा और पुलिस को लॉक डाउन का पालन कराने की जिम्मेदारी भी चंबल आईजी पुलिस को सौंपी गई थी. लेकिन जिम्मेदारी के आड़ में पुलिस ने बाहर निकलने वाले लोगों पर जमकर लाठियां भांजी हैं. इंदिरा चौराहे से लेकर बस स्टैंड तक कई चेकिंग पॉइंट लगाए गए बाजार पूरी तरह बंद है.
ऐसे में अति आवश्यक कामों से बाहर निकलने वाले लोगों पर भी पुलिस ने बिना कारण जाने ही प्लास्टिक पाइप बरसाना शुरू कर दी है. ऐसे में लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जब सख्ती के नाम पर पुलिस की दादागिरी के बारे में भिंड सीएसपी आनंद राय से पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है, लोगों को समझाइश दे रही है बार बार पूछने पर भी सवाल टालते नजर आए.
बता दें कि 2 दिन में पुलिस का इस तरह का बर्ताव चौकाने वाला है क्योंकि शनिवार को बाजार खोलने के लिए रियायत दी जाएगी और फिर रविवार और सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन किया जाएगा, ऐसे में लोग आप इस बात से परेशान हैं कि अगर बाहर निकलने की जरूरत पड़ी तो फिर कहीं उन पर पुलिस लाठियां ना भांजे.