भिंड। पिछले शनिवार को कांग्रेस नेता समेत दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 2 दिन पहले जिले के देहात थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी किटेना गांव में छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों बाइक सवार आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर पूरा मामला सामने आ गया.
पूछताछ में आरोपियों ने अटेर थाना क्षेत्र के दैपुरा गांव में किशोर कुशवाह नाम के शख्स के घर हथियार छुपाने की बात कबूली है.जहां पुलिस ने दबिश देकर दो कट्टे बरामद किए हैं. मामले में मुख्य आरोपी राम शंकर का कहना है कि मुकेश कुशवाह ने उसकी बहन के साथ ज्यादती की थी. और गांव में रहना मुश्किल कर दिया था और इसी का बदला लेने के लिए वह पिछले एक साल से अपना घर छोड़कर हत्या की प्लानिंग कर रहा था. उसने ढाई महीने पहले 20 हजार में तीन हथियार खरीदे थे, और मौका मिलते ही उसे गोलियों से भून दिया.
वहीं आरोपी रामशंकर को मुकेश कुशवाह की हत्या का मलाल नहीं है, लेकिन उसे इस वारदात के दौरान हुई मुकेश के रिश्तेदार प्रदीप की मौत का अफसोस है. इसके अलावा उसका कहना है कि अगर पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करती तो वह मुकेश का राइट हैंड माया शंकर नाम के एक अन्य शख्स की भी हत्या करने के फिराक में था. बत दें कि एक अगस्त के दिन तीनों आरोपियों ने कांग्रेस नेता मुकेश कुशवाह समेत उसके एक रिश्तेदार को गोलियों से भून दिया था. जिसमें मौके पर दोनों की मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.