भिंड। गणपति विसर्जन के दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रक्षपाल कुशवाह और पुलिस के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों के बीच वाहनों को साइड से लगाने को लेकर शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और बीजेपी के जिला मोर्चा के उपाध्यक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में दरोगा और बीजेपी उपाध्यक्ष समेत कई लोगों को चोटें आई हैं. इस दौरान दोनों पक्ष, एक दूसरे पर फायर करने का भी आरोप लगा रहे हैं.
मारपीट में घायल युवक ने बताया कि हम सब क्वारी नदी में गणेश विर्सजन के लिए जा रहे थे. रास्ते में बैरिकेटस लगे थे. युवक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैरिकेटस हटाने की बात पर पुलिस वालों ने गाली- गलौज शुरु कर दी. घायल युवक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, कि मुझ पर एसआई ने थप्पड़ जड़ दिए. वहीं युवक ने दरोगा पर दो हवाई फायर करने के आरोप भी लगाए हैं.
अटेर एसडीओपी ने बताया कि गणेश विर्सजन को देखते हुए पुलिस फोर्स लगाई गई थी. पुलिस ने साफ- साफ हिदायत दी थी, कि छोटा रास्ते को देखते हुए गणेश विर्सजन में वाहनों की आवाजाही पूर्णता: बंद रहेगी.
इसी बात पर वाद- विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गई. एसडीओपी ने कहा कि रक्षपाल कुशवाह ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई है. इसी के साथ ही आरोपी रक्षपाल कुशवाह ने पुलिसकर्मियों से रिवॉल्वर छीनने का भी प्रयास किया है. एसडीओपी ने कहा कि रक्षपाल कुशवाह के साथ किसी भी पुलिसकर्मी ने मारपीट नहीं की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सब इस्पेक्टर ने यदि फायर किया है, तो उसकी जांच कराई जाएगी.