भिंड। भिंड जिले में सिंध नदी से रेत के अवैध उत्खनन को लेकर पिछले दिनों हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब चंबल सेंचुरी में पुलिस का एक्शन मोड ऑन हो गया है, यहां पुलिस को रेत का अवैध उत्खनन होने की पुष्टि हुई जिसके बाद नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर फूप थाना पुलिस ने रानीपुरा गांव में रेत से भरा डंपर जब्त किया है.
दरअसल, फूप पुलिस को सूचना मिली थी कि चंबल सेंचुरी से सटे गांव रानीपुरा और बरही में ग्रामीणों ने चंबल की रेत का अवैध उत्खनन कर डंप किया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेत के भंडार को जेसीबी मशीन के जरिये नष्ट कर दिया गया. वहीं पुलिस ने गांव से चंबल तक पहुंचने वाले रास्ते को भी मशीन से खुदवा दिया है, जिससे दोबारा रेत गांव तक ना लाई जा सके. साथ ही पुलिस ने सेंचुरी के संबंधित अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी है.
बता दें कि चंबल सेंचुरी होने की वजह से चंबल नदी से रेत के उत्खनन और और परिवहन पर पिछले 35 साल से ज्यादा समय से रोक लगी हुई है. बावजूद इसके कई बार रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले देखने को मिलते रहे हैं.