भिंड। पुलिस प्रशासन और माइनिंग विभाग ने सिंध नदी पर चल रहे अवैध रूप से रेत के उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. छापामार कार्रवाई करने पहुंची टीम ने मौके से दो पनडुब्बी और एक एलएनटी मशीन को जब्त किया है. हालांकि अचानक पुलिस और प्रशासन को देख रेत माफिया मौके से फरार हो गए, लेकिन इस कार्रवाई से भिंड जिले में एनजीटी के नियमों की उड़ रही खुलेआम धज्जियां की पोल खुल गई है.
ग्रामीणों की शिकायत पर दबिश
भिंड जिले के उमरी थाना क्षेत्र में खैरा गांव से लगे सिंध नदी के किनारे पर रेत माफिया और लोकल ठेकेदारों द्वारा लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा था. जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की. डीएसपी हेडक्वार्टर मोती लाल कुशवाहा ने बताया कि खैरा और सेमपुरा के ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि खैरा सेमपुरा खदान के पास लगातार माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. उस रेत को ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर उनके खेत से होते हुए निकाला जा रहा है. जिसकी वजह से उनका नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने इन माफियाओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए एक आवेदन भी सौंपा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग की टीम, उमरी और रौन थाना पुलिस के साथ डीएसपी हेड क्वार्टर मोतीलाल कुशवाह मौके पर दबिश देने पहुंचे.