भिंड। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा भिंड में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया. इसी के तहत सुबह से ही पूरा बाजार बंद है. साथ ही जगह-जगह पुलिस द्वारा चेकिंग प्वाइंट लगाकर बिना मास्क घूम रहे लोगों पर चलानी कार्रवाई की गयी. इस दौरान कुछ लोग पुलिस को देख दौड़ लगाते हुए कैमरे में कैद हुए.
कर्फ्यू का दिखा असर, बजार रहा बंद
कोरोना चेन ब्रेक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भिंड में शुक्रवार शाम 6 बजे से ही कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. यह कर्फ्यू सोमवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान लोगों के बेवजह बाहर घूमने और बाजार खोले जाने की अनुमति नहीं है. भिंड में भी कुछ ऐसे ही हाल हैं. व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी है लेकिन लोग अब भी बाजार में घूमते नजर आ रहे हैं. कई तो ऐसे हैं जो बिना मास्क के ही तफरी करते दिखाई दिये.
बिना मास्क वालों के कटे चालान
भिंड के सभी मुख्य स्थानों पर पुलिस ने घेराबंदी की. शहर का मुख्य चौराहा यानी परेड चौराहे पर भी चेकिंग प्वाइंट लगाया है. इस दौरान दर्जनों लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. ऐसे में पुलिस ने इन लोगों को 100 रुपये का चालान किया. कोरोना कर्फ्यू के बावजूद कुछ ऑटो चालक ऐसे थे जो ऑटो चला रहा थे. ऐसे चालकों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की.
इंदौर : कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने बढ़ाए कंटेनमेंट एरिया
पुलिस को देखते ही लगा दी दौड़
कई बार देख गया है की पुलिस को देखते ही अच्छे-अच्छों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी कुछ लोग गलियों में दुकान खोल कर बैठे थे. वहीं कुछ लोग सड़क पर गप्पे मार रहे थे. अचानक एसआई नागेश शर्मा के पहुंचते ही लोगों ने दौड़ लगा दी.
'अभी समझा रहे, फिर जेल भेजेंगे’
कर्फ्यू ड्यूटी में तैनात शहर कोतवाली के एसआई नागेश शर्मा ने बताया की लोग अब भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. अभी प्राइमरी स्टेज है इसलिए लोगों को समझाया जा रहा है. यदि लोग तब भी नही माने तो नियमों का उल्लंघन करने पर अस्थायी जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. जेल की व्यवस्था पुलिस द्वारा की जा चुकी है.