भिंड। कोरोना कर्फ्यू के बाद बाजार खुलने से जिले में चहल-पहल नजर आई. लेकिन बाजार खुलते ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करते भी नजर आए. कई दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटी . कई लोग बिना मास्क के भी घूमते नजर आए. हालांकि प्रशासन और पुलिस ने ऐसे लोग के खिलाफ कार्रवाई भी की.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
भिंड में 60 घंटे के लॉकडाउन के बाद आज से बाजार खुले गए. बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ देखी गई. यहां तक की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने न तो दो गज की दूरी का पालन किया और ना ही मास्क लगाया. ऐसे लोगों पर चलानी कार्रवाई भी की गई.
उज्जैन: कोरोना कर्फ्यू खत्म, बाजारों में उड़ी गाइड लाइन की धज्जियां
लॉकडाउन हटते ही उमड़ी भीड़
भिंड के मुख्य बाज़ार में स्थित सर्राफा व्यापारियों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही. प्रशासन की ओर से धारा 144 के तहत निर्देश और आदेश दिए गए हैं कि जो भी ग्राहक आए उन्हें दो गज की दूरी का पालन करना पड़ेगा लेकिन इन व्यापारियों की दुकान में ऐसा कुछ भी नज़र नहीं आया. वहीं जब हमने इन व्यापारियों से बात की उनका कहना था कि भीड़ ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही हैं. दो दिन से लॉकडाउन होने से बाज़ार बंद थें. इस वजह से अब दुकान खोलते ही लोगों ने आना शुरू कर दिया.
शादियों के सीजन के चलते ज्यादा उमड़ रही भीड़
एक सर्राफ़ा व्यापारी के मुताबिक शादियों का सीजन चल रहा है इस वजह से लोगों की भीड़ आ रही है. लोग अपनी जरूरतों का सामान लेने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं.