ETV Bharat / state

Parliament Monsoon Session 2022: संसद में भिंड सांसद संध्या राय ने उठाया किसानों का मुद्दा, दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की रखी मांग

संसद में भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय ने भिंड जिले के लिए दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि यदि एक नया कृषि विज्ञान केंद्र भिंड में खोला जाए तो इसका फायदा जिले की अन्य चारों विधानसभा के किसानों को भी मिलेगा. (Parliament Monsoon Session 2022)(MP Sandhya Rai)

Parliament Monsoon Session 2022
सांसद संध्या राय
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 7:15 AM IST

भिंड। भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय ने सांसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भिंड के किसानों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया. सांसद ने सभापति के माध्यम से कृषि मंत्री को भिंड जिले के लिए दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने के सम्बंध में अवगत कराते हुए कहा कि, जिले में वर्तमान में मात्र एक केंद्र लहार क्षेत्र में है. ऐसे में दूरी ज्यादा होने से अन्य विधानसभा क्षेत्रों के किसान वहां नहीं पहुंच पाते हैं. राय ने कहा कि यदि यह कृषि विज्ञान केंद्र भिंड में खोला जाए तो इसका फायदा जिले की अन्य चारों विधानसभा के किसानों को भी मिलेगा. (Parliament Monsoon Session 2022)(MP Sandhya Rai)(Bhind Datia MP)

संसद का मॉनसून सत्र 2022 भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय

भिंड। भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय ने सांसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भिंड के किसानों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया. सांसद ने सभापति के माध्यम से कृषि मंत्री को भिंड जिले के लिए दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने के सम्बंध में अवगत कराते हुए कहा कि, जिले में वर्तमान में मात्र एक केंद्र लहार क्षेत्र में है. ऐसे में दूरी ज्यादा होने से अन्य विधानसभा क्षेत्रों के किसान वहां नहीं पहुंच पाते हैं. राय ने कहा कि यदि यह कृषि विज्ञान केंद्र भिंड में खोला जाए तो इसका फायदा जिले की अन्य चारों विधानसभा के किसानों को भी मिलेगा. (Parliament Monsoon Session 2022)(MP Sandhya Rai)(Bhind Datia MP)

संसद का मॉनसून सत्र 2022 भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.