भिंड। भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय ने सांसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भिंड के किसानों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया. सांसद ने सभापति के माध्यम से कृषि मंत्री को भिंड जिले के लिए दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने के सम्बंध में अवगत कराते हुए कहा कि, जिले में वर्तमान में मात्र एक केंद्र लहार क्षेत्र में है. ऐसे में दूरी ज्यादा होने से अन्य विधानसभा क्षेत्रों के किसान वहां नहीं पहुंच पाते हैं. राय ने कहा कि यदि यह कृषि विज्ञान केंद्र भिंड में खोला जाए तो इसका फायदा जिले की अन्य चारों विधानसभा के किसानों को भी मिलेगा. (Parliament Monsoon Session 2022)(MP Sandhya Rai)(Bhind Datia MP)
Parliament Monsoon Session 2022: संसद में भिंड सांसद संध्या राय ने उठाया किसानों का मुद्दा, दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की रखी मांग - MP Sandhya Rai
संसद में भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय ने भिंड जिले के लिए दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि यदि एक नया कृषि विज्ञान केंद्र भिंड में खोला जाए तो इसका फायदा जिले की अन्य चारों विधानसभा के किसानों को भी मिलेगा. (Parliament Monsoon Session 2022)(MP Sandhya Rai)
भिंड। भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय ने सांसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भिंड के किसानों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया. सांसद ने सभापति के माध्यम से कृषि मंत्री को भिंड जिले के लिए दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने के सम्बंध में अवगत कराते हुए कहा कि, जिले में वर्तमान में मात्र एक केंद्र लहार क्षेत्र में है. ऐसे में दूरी ज्यादा होने से अन्य विधानसभा क्षेत्रों के किसान वहां नहीं पहुंच पाते हैं. राय ने कहा कि यदि यह कृषि विज्ञान केंद्र भिंड में खोला जाए तो इसका फायदा जिले की अन्य चारों विधानसभा के किसानों को भी मिलेगा. (Parliament Monsoon Session 2022)(MP Sandhya Rai)(Bhind Datia MP)