ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को युवक में दिखा भूत, उल्टे पांव भागे - लहार तहसील

भिंड जिले की लहार तहसील के वार्ड क्रमांक 10 में नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण करने पहुंची. लेकिन एक युवक को भूत लगने की बात सुनकर और उसकी हरकतों को देखकर बिना कार्रवाई करे ही वापिस लौट गई.

युवक के शरीर पर प्रेत का कब्जा
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 12:00 PM IST

भिंड। लहार तहसील में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें शहर के वार्ड क्रमांक 10 में अतिक्रमण की कार्रवाई करने पहुंचा नगर पंचायत का अमला बिना कार्रवाई करे ही वापिस लौट गया. दरअसल मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जैसे ही कार्रवाई के निर्देश दिए वैसे ही एक युवक कपड़े फाड़कर जमीन पर लोटने लगा. आस-पास के लोगों ने कहा कि युवक को भूत लग गया है. ये बात सुनकर अधिकारी कार्रवाई करे बिना ही उल्टे पांव वापिस लौट गए.

युवक के शरीर पर प्रेत का कब्जा


हालांकि नगर पंचायत सीएमओ महेश पुरोहित ने अधिकारियों का बचाव करते हुए कहा कि वहां महिलाएं कार्रवाई में बाधा उत्पन्न कर रही थी. जबकि टीम में महिला पुलिसकर्मी शामिल नहीं थे. लिहाजा टीम बिना कार्रवाई के ही वापिस लौट आई.

भिंड। लहार तहसील में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें शहर के वार्ड क्रमांक 10 में अतिक्रमण की कार्रवाई करने पहुंचा नगर पंचायत का अमला बिना कार्रवाई करे ही वापिस लौट गया. दरअसल मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जैसे ही कार्रवाई के निर्देश दिए वैसे ही एक युवक कपड़े फाड़कर जमीन पर लोटने लगा. आस-पास के लोगों ने कहा कि युवक को भूत लग गया है. ये बात सुनकर अधिकारी कार्रवाई करे बिना ही उल्टे पांव वापिस लौट गए.

युवक के शरीर पर प्रेत का कब्जा


हालांकि नगर पंचायत सीएमओ महेश पुरोहित ने अधिकारियों का बचाव करते हुए कहा कि वहां महिलाएं कार्रवाई में बाधा उत्पन्न कर रही थी. जबकि टीम में महिला पुलिसकर्मी शामिल नहीं थे. लिहाजा टीम बिना कार्रवाई के ही वापिस लौट आई.

Intro:लहार नगर पंचयात का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा , युवक को आया देवता , देवता देखकर वापिस लोटा अमला नगर पंचायत का अमला Body:लहार एसडीएम और तहसीलदार के निर्देश में अतिक्रमण हाटाने की मुहिम चालायी जा रही है । Conclusion:*अतिक्रमण हटाने आए नगरपरिषद अमले को देखकर आया प्रेत, हंगामा देख वापस लौट गया अमला*

*लहार.. लहार कस्बे में वार्ड क्रमांक 10 अंतर्गत बने स्थाई अतिक्रमण के रूप में एक चबूतरे को हटाने के लिए पहुंचे नगर परिषद के अमले को उस वक्त वापस लौटना पड़ा जब अतिक्रमण कारी व्यक्ति पर अमले को देखने के बाद प्रेत आ गया और वह कपड़े फाड़कर जमीन पर लोटपोट होने के साथ-साथ चिल्लाने लगा। यह नजारा देख नगर परिषद कार्यालय का अमला उल्टे पांव वापस लौट गया। हालांकि नगर परिषद सीएमओ महेश पुरोहित ने उन्हें दल बल के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की बात कही है।

वाइट- महेश पुरोहित नगर पंचायत सीएमओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.