भिंड। जिला अस्पताल में दिल दहला देने वाली घटना देर शाम सामने आई है. जहां पर ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात को अंजाम देने का बाद आरोपी फरार हो गया. हालांकि बाद में आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. (nurse shoot dead in bhind)
पीछे से सिर में मारी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को नर्सिंग ऑफिसर नेहा चंदेला की ड्यूटी न्यू आईसीयू वार्ड में लगाई गई थी, जहां से वह स्टोर रूम में ड्यूटी समाप्त कर पहुंची थी. तभी जिला अस्पताल में तैनात वार्ड ब्वॉय रितेश शाक्य कट्टा लेकर पहुंचा और कुर्सी पर बैठी नेहा चंदेला को पीछे से सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. (love affair in bhind)
धमाके अवाज से अस्पताल में मची अफरा-तफरी
धमाके की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे अस्पताल स्टाफ ने अधिकारियों को सूचना दी. उसके बाद पुलिस को बताया गया तो पुलिस के आला अधिकारी भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. (accused surrender after crime in bhind)
मातम में बदली खुशियां: शादी से चंद घंटे पहले दूल्हे ने की आत्महत्या! जानें पूरा मामला
नेहा चंदेला मंडला जिले की रहने वाली थी. उनकी शादी मई महीने में होने की जानकारी सामने आ रही है. प्रथम दृष्टया पुलिस को प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. हालांकि बाद में आरोपी ने खुद को सरेंडर कर दिया.
सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठा नर्सिंग स्टाफ
वहीं साथी नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी के दौरान हत्या होने से अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ दहशत मैं है. जिला अस्पताल का पूरा नर्सिंग स्टाफ अस्पताल के बाहर एकत्रित होकर धरने पर बैठ गया और अपनी ड्यूटी के दौरान संपूर्ण सुरक्षा की मांग करने लगा. नर्सों का कहना है कि अस्पताल में उनकी जान को खतरा महसूस होने लगा है. ऐसे में अब किसी भी नर्स की ड्यूटी अकेले नहीं लगायी जाए. साथ ही ड्यूटी के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी या पुलिसकर्मी हमेशा साथ रहे है. जब तक पूर्ण सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा.