ETV Bharat / state

New Year 2022 नए साल में खनेता धाम में लगेगा संतों का महाकुंभ, संत समागम का साक्षी बनेगा भिंड जिला, कई विद्वान एक मंच से देंगे प्रवचन

भिंड में नए साल के आगमन पर 30 जनवरी से 6 फरवरी तक हनुमान कथा का आयोजन किया जाएगा. नए साल में भिंड में 7 दिवसीय विशाल संत समागम होने जा रहा है(saints mahakumbh in Bhind). इसमें कई सारे साधु संत शामिल होंगे और मंच पर एकत्रित होकर प्रवचन करेंगे.

gathering of saints in bhind
खनेता धाम में संतों का समागम
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 11:06 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 11:35 AM IST

भिंड। भिंड जिला एक बार फिर अध्यात्म का केंद्र और संत समागम का साक्षी बनने जा रहा है. हाल ही में जिले में बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन हुआ था(saints mahakumbh in Bhind). अब नए साल में भिंड में 7 दिवसीय विशाल संत समागम होने जा रहा है. यह आयोजन 30 जनवरी से 6 फरवरी तक होगा.

जनवरी में आयोजित होगी हनुमान कथा: बीते महीने जब बागेश्वर धाम महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भिंड के प्राचीन और प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में हनुमान कथा वर्णन का आयोजन हुआ तो लाखों की भीड़ और त्योहारों जैसा माहौल देखने को मिला. वहीं अब एक बार फिर जिले गोहद इलाके में स्थित खनेता धाम में 30 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाले विशाल संत समागम होने जा रहा है(Khaneta Dham gathering of saints). इस कार्यक्रम के लिए दंदरौआ धाम महंत रामदास महाराज और खनेता धाम महंत राम भूषण दास महाराज द्वारा भूमि पूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

चारों कुम्भ के बाद प्रदेश का पहला स्थान बनेगा खनता धाम: खनेता धाम रघुनाथ मंदिर के महंत रामभूषण दास महाराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, आगामी दिनों में होने वाले इस विशाल संत समागम कार्यक्रम में भागवत कथा का आयोजन होगा. शतचंडी यज्ञ, 108 कुंडीय राम महायज्ञ और पधारे हुए विद्वानों द्वारा कथाओं का वर्णन किया जाएगा. खनेता धाम महंत राम भूषण दास महाराज ने बताया कि, देश में लगने वाले चारों कुंभ के बाद प्रदेश का पहला एकमात्र स्थान खनेता धाम है, जहां पर देश भर की धर्म विभूतियां एक मंच पर एकत्रित होंगी.

श्रद्धा हत्याकांड पर बागेश्वर सरकार का बयान, बोले- किसी हिंदू ने किया होता ऐसा तो देश में दंगे हो जाते

खनेता में होगा कई संतों का समागम: भिंड में आयोजित होने वाले संत समागम में जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य, गोवर्धन मठ शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद, जोशीमठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद, भानुपुरा पीठ के शंकराचार्य ज्ञानानंद, प्रयागराज से ओंकारानंद शंकराचार्य, सलेमाबाद से निंबार्काचार्य, श्रीजी चित्रकूट कामदगिरि महाराज रामानंदाचार्य वल्लभाचार्य महाराज, अयोध्या से राम दिनेशाचार्य महाराज, वासुदेवानंद विद्या भास्कर, बागेश्वर धाम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कनकेश्वरी देवी के साथ कई और संत पुरुष एक मंच पर एकत्रित होकर प्रवचन करेंगे और यहां के लोगों को कथा श्रवण का लाभ मिलेगा.

प्रतिदिन 6 लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना: इस विशाल आध्यात्मिक आयोजन में प्रतिदिन 4 से लेकर 6 लाख तक श्रद्धालुओं की पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. महंत राम भूषण दास महाराज ने बताया कि, लाखों की तादात में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है(gathering of saints in Bhind). प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग भंडारा प्रसादी ग्रहण करेंगे.

भिंड। भिंड जिला एक बार फिर अध्यात्म का केंद्र और संत समागम का साक्षी बनने जा रहा है. हाल ही में जिले में बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन हुआ था(saints mahakumbh in Bhind). अब नए साल में भिंड में 7 दिवसीय विशाल संत समागम होने जा रहा है. यह आयोजन 30 जनवरी से 6 फरवरी तक होगा.

जनवरी में आयोजित होगी हनुमान कथा: बीते महीने जब बागेश्वर धाम महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भिंड के प्राचीन और प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में हनुमान कथा वर्णन का आयोजन हुआ तो लाखों की भीड़ और त्योहारों जैसा माहौल देखने को मिला. वहीं अब एक बार फिर जिले गोहद इलाके में स्थित खनेता धाम में 30 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाले विशाल संत समागम होने जा रहा है(Khaneta Dham gathering of saints). इस कार्यक्रम के लिए दंदरौआ धाम महंत रामदास महाराज और खनेता धाम महंत राम भूषण दास महाराज द्वारा भूमि पूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

चारों कुम्भ के बाद प्रदेश का पहला स्थान बनेगा खनता धाम: खनेता धाम रघुनाथ मंदिर के महंत रामभूषण दास महाराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, आगामी दिनों में होने वाले इस विशाल संत समागम कार्यक्रम में भागवत कथा का आयोजन होगा. शतचंडी यज्ञ, 108 कुंडीय राम महायज्ञ और पधारे हुए विद्वानों द्वारा कथाओं का वर्णन किया जाएगा. खनेता धाम महंत राम भूषण दास महाराज ने बताया कि, देश में लगने वाले चारों कुंभ के बाद प्रदेश का पहला एकमात्र स्थान खनेता धाम है, जहां पर देश भर की धर्म विभूतियां एक मंच पर एकत्रित होंगी.

श्रद्धा हत्याकांड पर बागेश्वर सरकार का बयान, बोले- किसी हिंदू ने किया होता ऐसा तो देश में दंगे हो जाते

खनेता में होगा कई संतों का समागम: भिंड में आयोजित होने वाले संत समागम में जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य, गोवर्धन मठ शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद, जोशीमठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद, भानुपुरा पीठ के शंकराचार्य ज्ञानानंद, प्रयागराज से ओंकारानंद शंकराचार्य, सलेमाबाद से निंबार्काचार्य, श्रीजी चित्रकूट कामदगिरि महाराज रामानंदाचार्य वल्लभाचार्य महाराज, अयोध्या से राम दिनेशाचार्य महाराज, वासुदेवानंद विद्या भास्कर, बागेश्वर धाम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कनकेश्वरी देवी के साथ कई और संत पुरुष एक मंच पर एकत्रित होकर प्रवचन करेंगे और यहां के लोगों को कथा श्रवण का लाभ मिलेगा.

प्रतिदिन 6 लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना: इस विशाल आध्यात्मिक आयोजन में प्रतिदिन 4 से लेकर 6 लाख तक श्रद्धालुओं की पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. महंत राम भूषण दास महाराज ने बताया कि, लाखों की तादात में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है(gathering of saints in Bhind). प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग भंडारा प्रसादी ग्रहण करेंगे.

Last Updated : Jan 16, 2023, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.