भिंड। जिले के लहार अनुविभाग के जमुहा गांव में 28 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद 20 मई यानि बुधवार को जमुहा को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया. जनपद सीओ रामप्रकाश गोरछिया की देखरेख में सरपंच एवं सचिव के भरोसे गांव को सील कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरे एरिया को सेनेटाइज तो किया गया, लेकिन इस दौरान तमाम लापरवाही देखने को मिली.
कोरोना पीड़ित के साथ भोपाल से आए व्यक्ति का सैंपल लेकर उनके ही घर में होम क्वारंटाइन कर दिया गया. अब ऐसी स्थिति में अगर व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है, तो इससे कई लोगों को संक्रमण का खतरा हो सकता है. संपर्क में आने से कई लोग संक्रमित हो सकते हैं.
इतनी बड़ी लापरवाही की वजह से प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अगर यह संक्रमण बढ़ता है, तो जानकारी जुटा पाना बेहद मुश्किल हो जायेगा, बड़ी संख्या में संक्रमण का खतरा बढ़ जायेगा. तो वही जब इस मामले को लेकर एडीएम से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी लहार एसडीएम को दी गई, टीम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.