भोपाल/भिंड। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में 21 से 22 दिसंबर के बीच प्रदेश के कुछ हिस्से में बूंदाबांदी की संभावना बन रही है. दरअसल अरब के सागर में एक लो प्रेशर डिप्रेशन में बदला है, जिसके कारण उधर के बादल इस तरफ बढ़ रहे हैं. उत्तर की तरफ बढ़ने के कारण कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है, इसके अलावा बादल छाए रहेंगे. तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में ठंड का प्रभाव बढ़ सकता है. फिलहाल सर्दी के साथ बारिश का डबल अटैक होने वाला है, इसके लिए स्कूलों के टाइम में बदलाव किया गया है.
रात का गिरेगा तापमान: मध्य प्रदेश मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का भी पूर्वानुमान जताया गया है. रात का तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं दिन के तापमान में भी 3 से 4 फीसद की गिरावट देखी जा रही है. (MP cold wave) मौसम विभाग द्वारा रात में और अधिक ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है. हिमालय में बर्फबारी के कारण बर्फीली हवा प्रदेश के अंदर प्रवेश कर रही है, जिसके प्रभाव से अगले एक सप्ताह तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
ठंड के मौसम में जोड़ों में दर्द से कैसे बचें व सावधानी, जानते हैं हड्डी रोग विशेषज्ञ से
आज के मौसम के हाल: 21 दिसंबर को पूरे मध्यप्रदेश के रात के तापमान में गिरावट देखी जाएगी. पूरे दिन मौसम शुष्क बना रहेगा, कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. सभी संभागों के जिलों में दोपहर में तेज धूप खिली रहेगी, जबकि भोपाल, नर्मदापुरम सहित 4 संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. (MP Weather Today) ग्वालियर चंबल सहित सागर संभाग के जिलों में तापमान में वृद्धि का पूर्वानुमान जताया गया है. कुछ जिलों में तेजी से तापमान में बढ़ोतरी के भी आसार जताए गए हैं, हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार ठंड काफी कम पड़ रही है.
स्कूलों का टाइम बदला: ऊपरी राज्यों में हुई बर्फबारी के बाद देश भर में मौसम सर्द हो गया है पूरे मध्यप्रदेश में भी कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. गिरते तापमान में नौनिहालों को सुबह-सुबह विद्यालय जाना स्वास्थ्य पर भारी ना पड़ जाए, इसके लिए लोक शिक्षण संचालन के निर्देश पर भिंड कलेक्टर ने ज़िले में स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं. (School Time Change)
जानलेवा साबित हो सकता है ठंड का मौसम , इन मरीजों की बढ़ जाती है संख्या और खतरा
शिक्षा विभाग ने दिए हैं निर्देश: भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस द्वारा जारी किए आदेश में उल्लेख किया गया है कि लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा स्थानीय परिस्थिति, शीतकाल एवं ग्रीष्मकाल में शाला परिवर्तन हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमें शीतकाल में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम होने पर और ग्रीष्मकाल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से अधिक होने पर शाला समय परिवर्तन नियमानुसार किया जाना है. ये शासकीय और अशासकीय दोनों ही तरह के विद्यालयों पर लागू होता है.