भोपाल/भिंड। मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम शुरू हो गया है, दिन ब दिन तापमान गिर रहा है जिसका असर है कि अब सुबह और शाम का वक्त ठिठुरन भरा होने लगा है. कई जगह अलाव तो कहीं रूम हीटर से लोग सर्दी से बचाव करने लगे हैं. वैसे तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा, लेकिन भोपाल, जबलपुर, सागर और होशंगाबाद संभाग में तापमान सामान्य रहा, जबकि अन्य जगह सामान्य से कम बदलाव हुआ. इस दौरान पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और नौगांव में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रविवार को प्रदेश्भर में ठंडक में मामूली बढ़ौतरी देखने को मिलेगी. (MP Weather Today)
दिन में बढ़ेगी ठंडक: मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आज बर्फीली हवा थम गई है, अगले 24 घंटे में ग्वालियर के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. इससे रात में ठंड में कमी आएगी, लेकिन दिन में ठंडक बढ़ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 12 दिसंबर तक रहेगा, इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ जाएगा और उत्तरी हवा फिर से मजबूत होगी और प्रदेश में ठंड बढ़ेगी.
मैंडूस का असर एमपी पर: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है कहीं तेज बारिश तो कही शीतलहर का कहर दिखाई दे रहा है. मैंडूस के प्रभाव से 12 दिसंबर के बाद से प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है, बादल छाने के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. वहीं तापमान गिरने से 15 दिसंबर के बाद शीतलहर और ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है, वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है जिसका असर आज तक रहेगा.
ठंड की दस्तक के साथ दिल के मरीजों की देखभाल जरूरी, जानिए कैसे रखें अपना ध्यान
यहां होगी बारिश: चक्रवाती तूफान के प्रभाव से मध्य प्रदेश में 12 दिसंबर से हल्की बारिश हो सकती है, इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर, खंडवा, इटारसी, बड़वानी, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर और शहडोल में देखने को मिल सकता है. हालांकि इससे सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में प्रभाव रहेगा. अगले एक सप्ताह तक दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, बारिश होने से इंदौर को छोड़कर अधिकांश इलाकों में दिन का अधिकतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो सकता है. प्रदेश में आने वाले 2 से 3 दिनों में प्रदेश के कई स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके आलावा प्रदेश के बैतूल, इटारसी, भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, छिंदवाड़ा और शहडोल में 12 दिसंबर को हल्के बादल रहेंगे और बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं 13 दिसंबर को बड़वानी, छिंदवाड़ा, इटारसी दमोह उमरिया में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण हवाओं की दिशा बदलेगी और नमी आएगी, जिससे जबलपुर में 12 दिसंबर को हल्के बादल छा सकते हैं.
प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान:
भोपाल: जहां शनिवार को भी मौसम सामान्य रहा, पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में इजाफा देखा गया यहाँ अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (Imd weather report of MP) वहीं मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मौसम में सुबह और शाम तापमान में हल्की ठंडक बढ़ेगी, दोपहर में अधिकतम तापमान आज भी 27 डिग्री सेल्सियस और रात में पारा न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस तक रहने की सम्भावना है.
इंदौर: मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई इंदौर में शनिवार को ठंडक के बावजूद पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस और शहर का न्यूनतम पारा 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा. (MP cold wave) वहीं आज दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और शाम को ठंडक के साथ न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक ही रह सकता है.
जबलपुर: पिछले 24 घंटों में जबलपुर में का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं दिन का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को भी संस्कारधानी में अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और शाम को न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की सम्भावना है.
ग्वालियर: शनिवार को ग्वालियर अंचल में ठंडक में मामूली कमी दर्ज हुई शनिवार को ग्वालियर का अधिकतम पारा 26.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज तापमान दिन में अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस से शाम में हल्की ठंडक बढ़कर न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है. जिसका असर मामूली ठंडक की बढ़ौतरी के रूप में नजर आएगी.