भिंड/भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार मौसम में नमी और बर्फबारी का मिश्रित असर देखने को मिल रहा है, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के कारण तापमान में कमी आई है लेकिन बंगाल की खाड़ी की तरफ से नए सिस्टम एक्टिव होने के कारण हवा में नमी देखने को मिल रही है जिससे तापमान में गिरावट जारी है. वहीं अब प्रदेश के 52 में से 46 जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है, मौजूदा वेदर सिस्टम के चलते आने वाले 2 से 3 दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. (MP Weather Today) वहीं इसका असर दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में होगा.
लगातार गिर रहा तापमान: मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव तेजी से आ रहा है जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, 10 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है दिन के तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किए गए हैं. प्रदेश में अचानक से ठंड बढ़ गई है, न्यूनतम पारा 5 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. शुक्रवार को भोपाल को सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गए हैं. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस पर देखा जा रहा है, लेकिन कपकपी वाली सर्दी के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन तक ठंड से राहत नहीं मिलने के आसार है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का भी पूर्वानुमान जताया है.
आज के मौसम के हाल:
भोपाल: जहाँ शुक्रवार को मौसम सामान्य रहा. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं शनिवार को मौसम में सुबह और शाम तापमान में हल्की ठंडक रहेगी, दोपहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और रात में पारा न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस तक रहने की सम्भावना है.
ठंड की दस्तक के साथ दिल के मरीजों की देखभाल जरूरी, जानिए कैसे रखें अपना ध्यान
इंदौर: इंदौर में शुक्रवार को ठंडक के बावजूद पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और शहर का न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और शाम को ठंडक के साथ न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक ही रह सकता है.
जबलपुर: पिछले चौबीस घंटों में जबलपुर में का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था वहीं दिन का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को भी संस्कारधानी में अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और शाम को न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की सम्भावना है.
ग्वालियर: शुक्रवार को संभाग में भी ठंडक में मामूली कमी दर्ज हुई बुधवार को ग्वालियर का अधिकतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज तापमान दिन में अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस से शाम में हल्की ठंडक बढ़कर न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.