भिंड। मेहगांव क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा नेशनल हाईवे 719 पर हुआ, जहां बाइक और तेज रफ्तार कैंटर की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार पिता, बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया गया.
तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को कुचला: भिंड जिले के मेहगांव में शनिवार की सुबह श्रीचंद जाटव अपनी विवाहिता बेटी ममता और साले के बेटे के साथ रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने घर से बाइक पर सवार होकर निकले थे. इसी दौरान गांव बहुआ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर ग्वालियर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवार तीनों लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में श्रीचंद और ममता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं श्रीचंद के साले का बेटा अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना मेहगांव पुलिस को दी और एंबुलेंस से घायल को लेकर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही अजय(30) ने दम तोड़ दिया.
- Ujjain Accident News: SUV में पार्टी करते-करते सामने से आ गई मौत, देखें जिन्दगी के आखिरी पलों का वीडियो
- खरगोन बस हादसे के बाद जागा पुलिस अमला, शराब पीकर बस चलाने वालों की खैर नहीं...
- खरगोन बस हादसे में 25 लोगों की मौत पर कांग्रेस विधायक की मांग, परिवहन मंत्री इस्तीफा दें
- Khargone Bus Accident: जांच के बाद बस मालिक समेत चालक और मृतक कंडक्टर पर FIR दर्ज
कैंटर चालक गिरफ्तार: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पावई के बसवाह गांव के रहने वाले श्रीचंद जाटव मेहगांव में धान मिल के पास अपने साले के घर आए हुए थे. उनकी बेटी ममता भी उनके साथ थी. शनिवार की सुबह श्रीचंद जाटव गोहद के चंदोखर गांव में अपने एक रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. जब वे अपने ससुराल से निकले तो उनके साथ उनकी बेटी ममता और उनके साले का बेटा अजय भी बाइक पर उनके साथ सवार था. इस हादसे से परिवार में मातम पसर गया है. मामले की जानकारी देते हुए मेहगांव SDOP राजेश राठौर ने बताया कि "कैंटर को जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है."