ETV Bharat / state

भिंड में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेसियों का पहरा, पार्षद प्रत्याशियों का डर, कहीं EVM में धांधली ना कर दे BJP

भिंड के मेहगांव नगर पंचायत परिषद में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने पहरा दिया है (Bhind Panchayat Candidates guarding EVM). उन्हें डर है कि बीजेपी कही EVM में धांधली ना कर दे. (MP Panchayat Election 2022 Result)

MP Panchayat Election 2022 Result
एमपी पंचायत चुनाव 2022 परिणाम
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 5:48 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (MP Panchayat Election 2022 Result) के तहत हुए प्रथम चरण के मतदान के परिणाम घोषित हो चुके हैं. यहां प्रदेश भर में ज्यादातर जगह बीजेपी ने शहर सरकार बनाई है. वहीं प्राथमिक चरण में भिंड जिले की 5 निकायों में हुए मतदान के बाद आए परिणामों में कांग्रेस ने बीजेपी को सभी नगरपालिका और नगर परिषदों में हवा की तरह उड़ा दिया. ऐसे में अब कांग्रेस दूसरे चरण के परिणामों जो 20 जुलाई को आने है उसके लिए स्ट्रांग रूम की पहरेदारी कर रही है. कांग्रेसी और निर्दलियों को डर है कि कहीं दूसरे चरण में EVM के साथ छेड़छाड़ ना हो जाए.

भिंड में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस का पहरा

स्ट्रांग रूम के बाहर पार्षद प्रत्याशियों का हंगामा: गोहद और मालनपुर नगर परिषद के मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया. सुरक्षा की दृष्टि से CCTV भी वहां लगाए गए (Bhind Panchayat Candidates guarding EVM). वहीं CCTV की हार्ड डिस्क बारिश की वजह से खराब होने के बाद इसके बदलने की प्रतिक्रिया शुरू की गई. इसी को लेकर प्रत्याशियों ने कहा कि हमें बिना बताए ही इसको बदला जा रहा था. सोशल मीडिया पर ये भी अफवाह उड़ी की दोनों जगह प्रशासन के दबाव में ईवीएम को बदला जा रहा है. इसी अफवाह पर मौके पर पहुंचे प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाते हुए हंगामे को शांत करवाया.

स्ट्रांग रूम पर पहरेदारी कर रहे पार्षद प्रत्याशी: गोहद और मालनपुर में कुछ समय के लिए मामला शांत जरूर हुआ, लेकिन इसका असर भिंड की मेहगांव नगर पंचायत परिषद पर भी देखने को मिला. यहां मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा में अब कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी पहरा दे रहे हैं. प्रत्याशियों की मांग है कि स्ट्रांग रूम के अंदर कैमरे लगा कर बाहर एलईडी लगाई जाए. इससे उनको भरोसा होगा कि ईवीएम सुरक्षित है, और उनको अंदर की गतिविधि दिखाई देती रहेगी. (Congressmen guarded outside strong room in Bhind)

MP Urban body elections 2022 : नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना बुधवार को, नेताओं की धड़कनें तेज

पुलिस ने गड़बड़ी की संभावना को नकारा: पुलिस लगातार स्ट्रांग रूम के अंदर पहरा दे रही है. साथ ही जिला प्रशासन के अफसर भी लगातार गश्त करते देखे जा सकते हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि EVM की अदला बदली जैसी कोई संभावना नहीं है. गोहद और मालनपुर में अफवाह थी जिसकी सच्चाई सामने आ चुकी है.

भिंड। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (MP Panchayat Election 2022 Result) के तहत हुए प्रथम चरण के मतदान के परिणाम घोषित हो चुके हैं. यहां प्रदेश भर में ज्यादातर जगह बीजेपी ने शहर सरकार बनाई है. वहीं प्राथमिक चरण में भिंड जिले की 5 निकायों में हुए मतदान के बाद आए परिणामों में कांग्रेस ने बीजेपी को सभी नगरपालिका और नगर परिषदों में हवा की तरह उड़ा दिया. ऐसे में अब कांग्रेस दूसरे चरण के परिणामों जो 20 जुलाई को आने है उसके लिए स्ट्रांग रूम की पहरेदारी कर रही है. कांग्रेसी और निर्दलियों को डर है कि कहीं दूसरे चरण में EVM के साथ छेड़छाड़ ना हो जाए.

भिंड में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस का पहरा

स्ट्रांग रूम के बाहर पार्षद प्रत्याशियों का हंगामा: गोहद और मालनपुर नगर परिषद के मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया. सुरक्षा की दृष्टि से CCTV भी वहां लगाए गए (Bhind Panchayat Candidates guarding EVM). वहीं CCTV की हार्ड डिस्क बारिश की वजह से खराब होने के बाद इसके बदलने की प्रतिक्रिया शुरू की गई. इसी को लेकर प्रत्याशियों ने कहा कि हमें बिना बताए ही इसको बदला जा रहा था. सोशल मीडिया पर ये भी अफवाह उड़ी की दोनों जगह प्रशासन के दबाव में ईवीएम को बदला जा रहा है. इसी अफवाह पर मौके पर पहुंचे प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाते हुए हंगामे को शांत करवाया.

स्ट्रांग रूम पर पहरेदारी कर रहे पार्षद प्रत्याशी: गोहद और मालनपुर में कुछ समय के लिए मामला शांत जरूर हुआ, लेकिन इसका असर भिंड की मेहगांव नगर पंचायत परिषद पर भी देखने को मिला. यहां मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा में अब कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी पहरा दे रहे हैं. प्रत्याशियों की मांग है कि स्ट्रांग रूम के अंदर कैमरे लगा कर बाहर एलईडी लगाई जाए. इससे उनको भरोसा होगा कि ईवीएम सुरक्षित है, और उनको अंदर की गतिविधि दिखाई देती रहेगी. (Congressmen guarded outside strong room in Bhind)

MP Urban body elections 2022 : नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना बुधवार को, नेताओं की धड़कनें तेज

पुलिस ने गड़बड़ी की संभावना को नकारा: पुलिस लगातार स्ट्रांग रूम के अंदर पहरा दे रही है. साथ ही जिला प्रशासन के अफसर भी लगातार गश्त करते देखे जा सकते हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि EVM की अदला बदली जैसी कोई संभावना नहीं है. गोहद और मालनपुर में अफवाह थी जिसकी सच्चाई सामने आ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.