भिंड। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत केंद्र सरकार 6 हजार रुपये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है. जो हर 4 महीने में 2 हजार की किस्त के रूप में मिलते हैं. अब तक केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के पात्र और पंजीकृत किसानों को 14 किस्त मुहैया करायी जा चुकी हैं और अब जल्द ही 15वीं किस्त भी आने वाली है. इसके लिए किसानों को कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी. आवेदन के लिए पात्र किसानों को भू-सत्यापन और बैंक खाते से आधार कार्ड का लिंक होना और सबसे ज़रूरी किसान को ई-केवाईसी होना भी अनिवार्य है.
एमपी के किसानों की बल्ले बल्ले : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो किसानों को साल में 6 हज़ार रुपय दे ही रहे हैं बल्कि अब मध्यप्रदेश के किसानों के लिए सम्मान निधि की राशि दोगुनी होने जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है केंद्र के 6 हज़ार रुपये के अलावा अब हर साल 6 हज़ार रुपये एमपी सरकार भी किसानों को देगी. ये राशि भी 2 हजार की किस्त के रूप में मिलेंगे. जो केंद्र से आने वाली किश्त के दो महीने बाद किसानों के खाते में पहुंचेंगे. इस तरह मध्यप्रदेश के किसानों के खाते में हर दो महीने में एक किस्त आयेगी. साल में 6 किश्तों में 12 हजार रुपये किसान को मिलने वाले हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
ऐसे ई-केवाईसी करें किसान : यदि किसान का ई-केवाईसी नहीं होगा तो यह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा. यदि आपके पास सभी दस्तावेज हैं तो pmkisan.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही किसान OTP (आधार से समायोजित मोबाइल नंबर पर )आधारित ई-केवाईसी भी इसी पोर्टल पर करा सकते हैं. साथ ही नजदीकी CSC केंद्र पर भी बायोमेट्रिक आधार पर ई-केवाईसी कराया जा सकता है. ऑनलाइन ई-केवाईसी के लिए सबसे पहले ऊपर दी गई आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जायें. पोर्टल ओपन होने पर आपको नीचे फ़ार्मर कॉर्नर (FARMERS CORNER) दिखेगा जिसमें पहला ही विकल्प ई-केवाईसी( e-kyc) का मिलेगा इसे क्लिक करें. इसके बाद आपको OTP बेस्ड e-kyc में आधार नंबर भर कर सर्च पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरना होगा साथ ही पेज पर एक चित्र में कुछ शब्द और अंकों का कैप्चा आयेगा, वह लिखना होगा. वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होते ही आपको उसका अलर्ट प्राप्त होगा.