ETV Bharat / state

MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: Congress ने किया दिखावा, BJP आदिवासियों की हितैषी - face to face bharat singh kushwah

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह(MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive) ने ETV भारत से की ख़ास बातचीत में कमलनाथ पर निशाना साधा है. (face to face bharat singh kushwah ) उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनजातियों का हितैषी होने का सिर्फ दिखावा करती है.

MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive
मंत्री भरत सिंह कुशवाह Exclusive
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 11:08 AM IST

भिंड। मध्यप्रदेश सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) और नर्मदा विकास राज्यमंत्री भरत सिंह कुशवाह एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे इस दौरान एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उन्होंने ETV भारत से ख़ास (face to face bharat singh kushwah ) बातचीत की.

Congress ने किया दिखावा, BJP आदिवासियों की हितैषी

MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: आदिवासियों का सम्मान या वोट साधने की क़वायद!

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले हबीबगंज स्टेशन का नाम बदल कर रानी कमलापति के नाम पर रखना, आदिवासियों का सम्मान करने की तैयारी क्या इसे 23 के विधानसभा चुनाव के लिए अधिवासी वोट साधने की क़वायद माना जाए. इस पर उन्होंने कहा कि, यह भोपाल के लोगों की मांग थी कि इस स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर होना चाहिए.

MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: ‘रोने वाले सीएम गए, अब सरकार पर पैसे की कमी नही’

लगातार सरकार पर पैसे की कमी और लोन लेने की स्थिति के बीच पीएम के 4 घंटे के दौरे पर 25 करोड़ से ज़्यादा की रक़म खर्च करने के सवाल पर मंत्री कुशवाह ने कहा, कि कांग्रेस के रोने वाले मुख्यमंत्री चले गए. अब काम करने वाले मुख्यमंत्री हैं. पैसे की कोई कमी नही है.


MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: कमलनाथ के बयान पर पलटवार

‘भाजपा को गौरव दिवस मनाने का अधिकार नहीं वाले कमलनाथ के बयान पर कुशवाह ने कहा, कि कांग्रेस के पास लगने को कुछ बचा नहीं. इतने साल सरकार में रहने के बाद भी कांग्रेस ने कभी किसी भी वर्ग, क्षेत्र या समाज के उत्थान के लिए कुछ नही किया. जिन जनजाति भई बहन को कांग्रेस अपना वोटबैंक मानती थी. उनके विकास के लिए भी कोई काम नही किया. लेकिन नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने जनजाति दिवस मनाने के लिए 15 नम्बर का दिन तय किया है.

MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बचाव में उतरे मंत्री

भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के ब्राह्मणों और बनियों पर दिए विवादित बयान और कांग्रेस द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा, कि कांग्रेस ने हमेशा समाज और जाति को बांटने की राजनीति की है. अब वह घटियापन पर उतर आयी है. मुरलीधर राव के समर्थन में उतरते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर छाप दिया होगा.

MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: मेहगांव को सौगात

मंत्री भरत सिंह कुशवाह रविवार को एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने भिंड पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भी मौजूद रहे. मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने उद्यानिकी फसलों के उत्पादन में 20 विकासखंडों को मॉडल बनाने के लिए चिह्नित किया है. योजनाए प्रदेश के सभी ज़िलों में लागू होंगी. कुशवाह ने बताया कि मंत्री भदौरिया ने अपने विकासखंडों को लेकर किसानों के उत्थान की इच्छा ज़ाहिर की है. इसके लिए मेहगांव को भी मॉडल बनाने के लिए विभाग को निर्देशित करेंगे


Jabalpur Congress Sammelan: BJP के जनजातीय महासम्मेलन के जवाब में Congress का Jabalpur में सियासी दांव


MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: ‘किसानों की आय दोगुनी करने के लिए फ़ूड प्रोसेसिंग ज़रूरी’

मंत्री ने बताया कि उद्यानिकी के क्षेत्र में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए खेती के साथ प्रोसेसिंग भी शुरू करना ज़रूरी है. राज्य और केंद्र सरकार ने उद्यानिकी के ज़रिए फ़ूड प्रोसेसिंग योजना लागू की है. जिसमें 2021-22-23 में किसानों को 500 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान रखा है. हितग्राही को इसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ मिलेगा. सरकार की मंशा है कि अगर हम अपने उत्पादनों की खुद प्रोसेसिंग करें (face to face bharat singh kushwah ) तो ज़्यादा मुनाफ़ा हो सकता है.

भिंड। मध्यप्रदेश सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) और नर्मदा विकास राज्यमंत्री भरत सिंह कुशवाह एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे इस दौरान एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उन्होंने ETV भारत से ख़ास (face to face bharat singh kushwah ) बातचीत की.

Congress ने किया दिखावा, BJP आदिवासियों की हितैषी

MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: आदिवासियों का सम्मान या वोट साधने की क़वायद!

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले हबीबगंज स्टेशन का नाम बदल कर रानी कमलापति के नाम पर रखना, आदिवासियों का सम्मान करने की तैयारी क्या इसे 23 के विधानसभा चुनाव के लिए अधिवासी वोट साधने की क़वायद माना जाए. इस पर उन्होंने कहा कि, यह भोपाल के लोगों की मांग थी कि इस स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर होना चाहिए.

MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: ‘रोने वाले सीएम गए, अब सरकार पर पैसे की कमी नही’

लगातार सरकार पर पैसे की कमी और लोन लेने की स्थिति के बीच पीएम के 4 घंटे के दौरे पर 25 करोड़ से ज़्यादा की रक़म खर्च करने के सवाल पर मंत्री कुशवाह ने कहा, कि कांग्रेस के रोने वाले मुख्यमंत्री चले गए. अब काम करने वाले मुख्यमंत्री हैं. पैसे की कोई कमी नही है.


MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: कमलनाथ के बयान पर पलटवार

‘भाजपा को गौरव दिवस मनाने का अधिकार नहीं वाले कमलनाथ के बयान पर कुशवाह ने कहा, कि कांग्रेस के पास लगने को कुछ बचा नहीं. इतने साल सरकार में रहने के बाद भी कांग्रेस ने कभी किसी भी वर्ग, क्षेत्र या समाज के उत्थान के लिए कुछ नही किया. जिन जनजाति भई बहन को कांग्रेस अपना वोटबैंक मानती थी. उनके विकास के लिए भी कोई काम नही किया. लेकिन नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने जनजाति दिवस मनाने के लिए 15 नम्बर का दिन तय किया है.

MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बचाव में उतरे मंत्री

भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के ब्राह्मणों और बनियों पर दिए विवादित बयान और कांग्रेस द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा, कि कांग्रेस ने हमेशा समाज और जाति को बांटने की राजनीति की है. अब वह घटियापन पर उतर आयी है. मुरलीधर राव के समर्थन में उतरते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर छाप दिया होगा.

MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: मेहगांव को सौगात

मंत्री भरत सिंह कुशवाह रविवार को एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने भिंड पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भी मौजूद रहे. मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने उद्यानिकी फसलों के उत्पादन में 20 विकासखंडों को मॉडल बनाने के लिए चिह्नित किया है. योजनाए प्रदेश के सभी ज़िलों में लागू होंगी. कुशवाह ने बताया कि मंत्री भदौरिया ने अपने विकासखंडों को लेकर किसानों के उत्थान की इच्छा ज़ाहिर की है. इसके लिए मेहगांव को भी मॉडल बनाने के लिए विभाग को निर्देशित करेंगे


Jabalpur Congress Sammelan: BJP के जनजातीय महासम्मेलन के जवाब में Congress का Jabalpur में सियासी दांव


MP minister Bharat Singh kushwah Exclusive: ‘किसानों की आय दोगुनी करने के लिए फ़ूड प्रोसेसिंग ज़रूरी’

मंत्री ने बताया कि उद्यानिकी के क्षेत्र में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए खेती के साथ प्रोसेसिंग भी शुरू करना ज़रूरी है. राज्य और केंद्र सरकार ने उद्यानिकी के ज़रिए फ़ूड प्रोसेसिंग योजना लागू की है. जिसमें 2021-22-23 में किसानों को 500 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान रखा है. हितग्राही को इसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ मिलेगा. सरकार की मंशा है कि अगर हम अपने उत्पादनों की खुद प्रोसेसिंग करें (face to face bharat singh kushwah ) तो ज़्यादा मुनाफ़ा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.