भिंड। Bhind Latest News: शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में मिठाईयों की डिमांड भी बढ़ गई है, साथ ही बढ़ गया है मिलावटखोरी का धंधा. शादियों में मिलावटी दूध, मावा, घी जैसे पदार्थों की धड़ल्ले से आपूर्ति की जा रही है. और लोगों को मिठाई के नाम पर सफेद ज़हर दिया जा रहा है. भिंड में भी पुलिस (Bhind police raid) ने ऐसी ही मिलावट फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है.
Corona New Variant Omicron: सिर्फ 50% क्षमता से खुलेंगे स्कूल, विदेश से आने वालों पर नजर
दो आरोपी गिरफ्तारी
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इस मिलावटी फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो भाइयों को भी हिरासत में लिया है, मामले में सर्वेश नरवरिया और उसके भाई संतोष नरवरिया को आरोपी बनाया गया है. नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों भाइयों ने कुछ महीनों पहले ही इस गोरखधंधे को शुरू किया था. हालांकि, पुलिस अभी और डिटेल खंगाल रही है. वहीं देहात थाना प्रभारी निरीक्षक रामबाबू यादव का कहना है कि मिलावटी सामग्री को जब्त कर लिया गया है और उसे फ़ूड विभाग के सुपुर्द किया गया.