भिंड। बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर एमपी लगातार सुर्खियों में बना है. भिंड में सुबह से हो रही बारिश के कारण जिला अस्पताल का परिसर जलमग्न हो गया. इस दौरान मरीज परेशान होते नजर आए. जलभराव से लबालब जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे एक बुजुर्ग को उनके परिजन गोद में उठाकर ट्रामा सेंटर तक ले गए . इस दौरान यहां यहां कलेक्टर और सिविल सर्जन भी मौजूद थे, लेकिन वे मूकदर्शक बने रहे.MP Heavy rain
सीएमएचओ ने बताया परिजनों की गलती: इन तस्वीरों से भिंड में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के हाल का अंदाजा लगाया जा सकता है. मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि, अस्पताल परिसर से मुख्य मार्ग का रास्ता ऊंचा है. ऐसे में जल निकासी ना होने से यह स्थिति बनी है. जल्द इसे दुरुस्त कराने का काम किया जाएगा. पानी से बचने के लिए गोदी में मरीज को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएमएचओ ने इसे परिजनों की ही गलती बताया. Bhind Heavy rain
![Bhind district hospital water logging](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-02-jalmagn-aspatal-pkg-7206787_20082022170203_2008f_1660995123_560.jpeg)
![Bhind district hospital water logging](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-02-jalmagn-aspatal-pkg-7206787_20082022170203_2008f_1660995123_366.jpeg)
नाकामी छिपाने का प्रयास जारी: इन दिनों भिंड जिले में प्रशासन की अव्यवस्थाएं उजागर तो हो रही है, लेकिन सुधार नहीं हो पा रहा है. प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए मीडिया पर दबाव बनाने का पुरजोर प्रयास कर रहा है. दबोह क्षेत्र से आई ठेले पर बीमार बुजुर्ग की खबर के मामले में भी प्रशासन ने कमियों को दूर करने की जगह अपनी नाकामी छिपाने के लिए खबर चलाने वाले तीन पत्रकारों पर मामला दर्ज करा दिया है. Bhind district hospital