ETV Bharat / state

MP Election 2023: सरकारी कार्यक्रम या चुनावी शंखनाद! कांग्रेस के गढ़ में पहली बार गरजे सीएम शिवराज और सिंधिया - MP Election 2023

कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले भिंड में पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष पर निशाना साधा है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

shivraj and scindia on bhind visit
भिंड दौरे पर शिवराज और सिंधिया
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 11:13 PM IST

कांग्रेस के गढ़ में पहली बार गरजे सीएम शिवराज और सिंधिया

भिंड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाडली बहना सम्मेलन के बहाने भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र यानी नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की विधानसभा में चुनावी बिगुल फूंक दिया. कार्यक्रम तो एक सरकारी योजना के नाम पर था, लेकिन इस कार्यक्रम में सीधे तौर पर चुनावी माहौल नजर आया. सिंधिया हो या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों ने ही लहार की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताने की अपील की है.

लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी भिंड जिले की लहर विधानसभा पर वनवास काट रही है, हर बार ही यहां बीजेपी के दिग्गज नेताओं के दौरे होते हैं, बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होता है, लेकिन जब मतदान की बात आती है तो सदन में लहार विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते डॉक्टर गोविंद सिंह नजर आते हैं, वे अब मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. ऐसे में लहार विधानसभा सीट इस बार भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है और यही वजह है कि अब संगठन ने प्रदेश के दो दिग्गज नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह सीट हासिल करने के लिए मैदान में उतार दिया है. इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए सिंधिया और शिवराज शुक्रवार को भिंड जिले में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन में शिरकत करने लहार पहुंचे.

रोड शो से शक्ति प्रदर्शन, कांग्रेस पर मंच से निशाना: वैसे तो यह कार्यक्रम एक सरकारी योजना को लेकर आयोजित किया गया था, लेकिन लहार की जनता को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नगर में रथ पर सवार होकर रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. प्रशासन में भी उम्दा काम करते हुए खासी भीड़ जमा कर ली थी, लेकिन इस कार्यक्रम में समय की ज्यादा बर्बादी नहीं की गई. पहला भाषण सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया का हुआ, वहीं इसके बाद सीधा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंच पर जनसभा को संबोधित करने के लिए बुलाया गया. जनता से संवाद करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने चुनावी चर्चा शुरू की.

सिंधिया ने मंच से लहार की जनता से क्षेत्र के विकास के लिए परिवर्तन लाने की गुजारिश की, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "कमलनाथ कहते हैं कि उनकी सरकार आई तो वह बहनों को ₹1500 प्रति माह देंगे, लेकिन यह सभी जानते हैं कि 1 जोड़ी ने बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर वादाखिलाफी की. कहा था किसानों का कर्ज माफ करेंगे, 26 लाख फर्जी सर्टिफिकेट निकालेंगे, लेकिन जब असल कर्ज माफी की बात आई तो प्रदेश के किसानों का ब्याज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने माफ किया.

लहार डॉ गोविंद सिंह की बपौती नहीं: केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि "आने वाले नवंबर में जब जनता के सामने वही चेहरे नजर आएंगे, जिनके चेहरे आपने 7 बार देख लिए. जो मानते हैं कि लहार उनकी बपौती है तो क्या इस बार जनता परिवर्तन के लिए तैयार है, अगर क्षेत्र में प्रगति चाहिए तो इस बार आप इस जोड़ी को चुनेंगे बड़े भाई- छोटे भाई. दिग्विजय सिंह कमलनाथ या भारतीय जनता पार्टी की शिव ज्योति की जोड़ी."

Read More:

आने वाले समय मे लाडली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपये: वहीं जनता के बीच संवाद करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी लाडली बहन योजना के बारे में चर्चा की, इस दौरान उन्होंने कहा कि "आने वाले समय में यह राशि और बढ़ेगी. सिर्फ हजार रुपए में मेरा मन नहीं भरा, आने वाले समय में करीब 250 रुपए हर बार बढ़ाकर करीब ₹3000 तक पहुंचेंगे, तब जाकर मेरे मन को तसल्ली होगी."

लहार विकास में पिछड़ा, जाने किस अकड़ में रहते हैं नेता प्रतिपक्ष: लहार की जनता से मुख्यमंत्री ने कहा कि "पूरे प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार विकास ला रही है लेकिन लहार वालों इस दौड़ में लहार पीछे रह गया. क्योंकि आपके द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि कभी क्षेत्र के विकास की बात ही नहीं करते, वह पता नहीं कौन सी अकड़ में रहते हैं. मेरी जनता से अपील है कि अब वक्त आ गया है कि आप विकास की मुख्यधारा से जुड़े, प्रधानमंत्री के साथ आगे बढ़ें और भारतीय जनता पार्टी का साथ दें. लहार में भी भारतीय जनता पार्टी का एमएलए बनाओ, हम इस क्षेत्र की तस्वीर भी बदल देंगे और तकदीर भी बदल देंगे. आने वाले नवंबर में वोटिंग मशीन में कमल के फूल का बटन दबाना है."

कांग्रेस के गढ़ में पहली बार गरजे सीएम शिवराज और सिंधिया

भिंड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाडली बहना सम्मेलन के बहाने भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र यानी नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की विधानसभा में चुनावी बिगुल फूंक दिया. कार्यक्रम तो एक सरकारी योजना के नाम पर था, लेकिन इस कार्यक्रम में सीधे तौर पर चुनावी माहौल नजर आया. सिंधिया हो या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों ने ही लहार की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताने की अपील की है.

लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी भिंड जिले की लहर विधानसभा पर वनवास काट रही है, हर बार ही यहां बीजेपी के दिग्गज नेताओं के दौरे होते हैं, बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होता है, लेकिन जब मतदान की बात आती है तो सदन में लहार विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते डॉक्टर गोविंद सिंह नजर आते हैं, वे अब मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. ऐसे में लहार विधानसभा सीट इस बार भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है और यही वजह है कि अब संगठन ने प्रदेश के दो दिग्गज नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह सीट हासिल करने के लिए मैदान में उतार दिया है. इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए सिंधिया और शिवराज शुक्रवार को भिंड जिले में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन में शिरकत करने लहार पहुंचे.

रोड शो से शक्ति प्रदर्शन, कांग्रेस पर मंच से निशाना: वैसे तो यह कार्यक्रम एक सरकारी योजना को लेकर आयोजित किया गया था, लेकिन लहार की जनता को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नगर में रथ पर सवार होकर रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. प्रशासन में भी उम्दा काम करते हुए खासी भीड़ जमा कर ली थी, लेकिन इस कार्यक्रम में समय की ज्यादा बर्बादी नहीं की गई. पहला भाषण सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया का हुआ, वहीं इसके बाद सीधा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंच पर जनसभा को संबोधित करने के लिए बुलाया गया. जनता से संवाद करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने चुनावी चर्चा शुरू की.

सिंधिया ने मंच से लहार की जनता से क्षेत्र के विकास के लिए परिवर्तन लाने की गुजारिश की, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "कमलनाथ कहते हैं कि उनकी सरकार आई तो वह बहनों को ₹1500 प्रति माह देंगे, लेकिन यह सभी जानते हैं कि 1 जोड़ी ने बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर वादाखिलाफी की. कहा था किसानों का कर्ज माफ करेंगे, 26 लाख फर्जी सर्टिफिकेट निकालेंगे, लेकिन जब असल कर्ज माफी की बात आई तो प्रदेश के किसानों का ब्याज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने माफ किया.

लहार डॉ गोविंद सिंह की बपौती नहीं: केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि "आने वाले नवंबर में जब जनता के सामने वही चेहरे नजर आएंगे, जिनके चेहरे आपने 7 बार देख लिए. जो मानते हैं कि लहार उनकी बपौती है तो क्या इस बार जनता परिवर्तन के लिए तैयार है, अगर क्षेत्र में प्रगति चाहिए तो इस बार आप इस जोड़ी को चुनेंगे बड़े भाई- छोटे भाई. दिग्विजय सिंह कमलनाथ या भारतीय जनता पार्टी की शिव ज्योति की जोड़ी."

Read More:

आने वाले समय मे लाडली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपये: वहीं जनता के बीच संवाद करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी लाडली बहन योजना के बारे में चर्चा की, इस दौरान उन्होंने कहा कि "आने वाले समय में यह राशि और बढ़ेगी. सिर्फ हजार रुपए में मेरा मन नहीं भरा, आने वाले समय में करीब 250 रुपए हर बार बढ़ाकर करीब ₹3000 तक पहुंचेंगे, तब जाकर मेरे मन को तसल्ली होगी."

लहार विकास में पिछड़ा, जाने किस अकड़ में रहते हैं नेता प्रतिपक्ष: लहार की जनता से मुख्यमंत्री ने कहा कि "पूरे प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार विकास ला रही है लेकिन लहार वालों इस दौड़ में लहार पीछे रह गया. क्योंकि आपके द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि कभी क्षेत्र के विकास की बात ही नहीं करते, वह पता नहीं कौन सी अकड़ में रहते हैं. मेरी जनता से अपील है कि अब वक्त आ गया है कि आप विकास की मुख्यधारा से जुड़े, प्रधानमंत्री के साथ आगे बढ़ें और भारतीय जनता पार्टी का साथ दें. लहार में भी भारतीय जनता पार्टी का एमएलए बनाओ, हम इस क्षेत्र की तस्वीर भी बदल देंगे और तकदीर भी बदल देंगे. आने वाले नवंबर में वोटिंग मशीन में कमल के फूल का बटन दबाना है."

Last Updated : Aug 11, 2023, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.