ETV Bharat / state

MP Congress Infighting: भिंड के मेहगांव में टिकट को लेकर गुटबाजी.. किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जलाए बैनर

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Oct 17, 2023, 10:41 AM IST

Congress Candidate List Conflict: भिंड के मेहगांव में नेता प्रतिपक्ष के भांजे राहुल सिंह भदौरिया का कांग्रेस से टिकट फाइनल होने के बाद पीछे छूटे दावेदारों में नाराजगी और गुटबाजी सामने आने लगी है. किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भिंड में पीडी से इस्तीफा दे दिया है, वहीं उनके कार्यकर्ता ने डॉ गोविंद सिंह का बैनर आग के हवाले कर विरोध जताया है.

MP Congress Infighting
भिंड के मेहगांव में टिकट को लेकर गुटबाजी
भिंड के मेहगांव में टिकट को लेकर गुटबाजी

भिंड। मध्यप्रदेश में चुनावी घमासान जारी है, कहीं नेता दलबदल में व्यस्त है तो कहीं टिकट कटने से नाराजगी भारी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट का असर प्रदेश के कई सीटों पर देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के टिकट घोषित होने के बाद अब अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है, जिसका एक नमूना भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट पर देखने को मिला है, जहां कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल भदौरिया को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गजेंद्र भदौरिया ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर अपने भांजे को टिकट दिलवाने में अहम भूमिका निभाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता ने माना कार्यकर्ता ने जलाया बैनर: मामला इतने पर ही शांत नहीं हुआ है, गजेंद्र सिंह भदौरिया के समर्थक कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बैनर को आग आग लगा दी, मामले को लेकर कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह भदोरिया ने सफाई देते हुए कहा है कि यह पोस्टर उन्होंने नहीं जलाया है. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का पोस्टर जलाने का काम उन्हीं के एक कार्यकर्ता द्वारा आक्रोश में आकर उनका टिकट काटे जाने पर किया गया है, जिसे उन्होंने फटकार भी लगाई है.

Must Read...

राहुल भदौरिया को टिकट देने की नाराजगी: गजेंद्र भदौरिया का कहना है कि उन्होंने अभी सिर्फ अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन वे कांग्रेस के सदस्य रहेंगे और पार्टी के लिए कार्य करेंगे. साथ ही कहा कि मैं राहुल भदौरिया को कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट देने पर पार्टी के कार्यकर्ता नाखुश हूं. आपको बता दें गजेंद्र सिंह भदौरिया मेहगांव विधानसभा से विधायक रहे रुस्तम सिंह भदौरिया के बेटे हैं और मेहगांव विधानसभा से टिकट की दौड़ में दावेदार थे.

भिंड के मेहगांव में टिकट को लेकर गुटबाजी

भिंड। मध्यप्रदेश में चुनावी घमासान जारी है, कहीं नेता दलबदल में व्यस्त है तो कहीं टिकट कटने से नाराजगी भारी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट का असर प्रदेश के कई सीटों पर देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के टिकट घोषित होने के बाद अब अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है, जिसका एक नमूना भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट पर देखने को मिला है, जहां कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल भदौरिया को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गजेंद्र भदौरिया ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर अपने भांजे को टिकट दिलवाने में अहम भूमिका निभाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता ने माना कार्यकर्ता ने जलाया बैनर: मामला इतने पर ही शांत नहीं हुआ है, गजेंद्र सिंह भदौरिया के समर्थक कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बैनर को आग आग लगा दी, मामले को लेकर कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह भदोरिया ने सफाई देते हुए कहा है कि यह पोस्टर उन्होंने नहीं जलाया है. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का पोस्टर जलाने का काम उन्हीं के एक कार्यकर्ता द्वारा आक्रोश में आकर उनका टिकट काटे जाने पर किया गया है, जिसे उन्होंने फटकार भी लगाई है.

Must Read...

राहुल भदौरिया को टिकट देने की नाराजगी: गजेंद्र भदौरिया का कहना है कि उन्होंने अभी सिर्फ अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन वे कांग्रेस के सदस्य रहेंगे और पार्टी के लिए कार्य करेंगे. साथ ही कहा कि मैं राहुल भदौरिया को कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट देने पर पार्टी के कार्यकर्ता नाखुश हूं. आपको बता दें गजेंद्र सिंह भदौरिया मेहगांव विधानसभा से विधायक रहे रुस्तम सिंह भदौरिया के बेटे हैं और मेहगांव विधानसभा से टिकट की दौड़ में दावेदार थे.

Last Updated : Oct 17, 2023, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.