भिंड। पूरे मध्यप्रदेश के साथ भिंड जिले में भी ऊर्जा महिला डेस्क का शुभारम्भ धूमधाम से हुआ. जिले के बरोहि थाना में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भिंड में 13 पुलिस थानों में ऊर्जा महिला डेस्क स्थापित की गईं हैं. जिनका उद्देश्य महिलाओं की मदद और काउंसलिंग करना है. (mp bhind know special benefits of urja desk) (mp urja women desk)
जाने योजना के बारे मेंः भिंड के बरोही थाना में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे भिंड एसपी ने बताया कि मध्यप्रदेश के 250 पुलिस थानों में सोमवार को ऊर्जा महिला डेस्क का शुभारम्भ किया गया है. इनमें 13 पुलिस थाने भिंड जिले के भी शामिल हैं. पहले ऊर्जा डेस्क पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लायी गयी थी. लेकिन अब एक साथ 250 थानों में प्रदेशभर में इसका संचालन शुरू हो रहा है. (mp bhind urja women desk special arrangements)
महिलाओं की मदद के लिए नया प्रयासः इन महिला थानों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की महिला फरियादियों की मदद करना है. कोई भी महिला यदि ऊर्जा महिला डेस्क पर अपनी समस्या लेकर पहुँचती है. फिर चाहे वह पुलिस से सम्बंधित समस्या हो या अन्य प्रकार की समस्याएँ जैसे घरेलू हिंसा हो या कोई महिला भरण पोषण सम्बंधी समस्या से जूझ रही है.सीधी पुलिस से सम्बंधित नहीं भी है, तब भी परामर्श के जरिए महिला पुलिसकर्मी उनकी मदद का प्रयास करेंगी. उन्हें बताया जाएगा की उन्हें शिकायत या निदान के लिए कहाँ पहुँचना है. किस तरह आगे की प्रक्रिया अपनानी है. इसके बारे में उन्हें विस्तार से बताया जाता है. (bhind deployment of women police officers in urja desk)
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस, सिटी बस का सफर कर महिलाओं को दी समझाइश
महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की होगी तैनातीः सभी जगह ऊर्जा महिला डेस्क पर महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की ही तैनाती की जाएगी. जिससे अपनी समस्या लेकर आयीं महिला फरियादी निसंकोच उन्हें अपनी समस्या बता सकें. कई बार महिलाएं अपनी समस्या पुरुष पुलिसकर्मियों से नहीं कह पाती हैं. ऐसे में ऊर्जा महिला डेस्क के जरिए महिलाओं की हर प्रकार से मदद की जाएगी.
महिलाओं, युवती, बालिकाओं को किया जागरूकः कार्यक्रम के आयोजन के दौरान डीएसपी महिला सेल पूनम थापा भी मौजूद रहीं. जिन्होंने कार्यक्रम में आयीं महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं को हमेशा सजग रहने और अपराध को पहचानने सम्बंधी जानकारी भी दी. साथ ही कहा कि पुलिस उनकी मदद के लिए सदैव तैयार है. कभी समस्या बताने में झिझकें नहीं. (mp bhind know special benefits of urja desk)